फतेहाबाद

वॉल पेंटिंग कर लोगों को किया जा रहा कोरोना संक्रमण से बचाव बारे जागरूक

नेहरू युवा केंद्र ने गांव धारनिया में दीवारों पर लिखवाए जागरूकता स्लोगन

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि जिला में लोगों को वॉल पेंटिंग/स्लोगन के माध्यम से कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव बारे जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि नेहरू युवा केंद्र द्वारा अलग-अलग ब्लॉक के विभिन्न गांवों में कोविड-19 जागरूकता स्लोगन लिखवाए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि अभियान के तहत जिला युवा समंवयक पूनम कुमारी के नेतृत्व में गांव धारणिया के क्लब के प्रधान संजय शर्मा ने दीवारों पर स्लोगन लिखवाकर कोविड-19 के बचाव के बारे में जागरूक किया है। स्लोगन जागरूकता अभियान में नेहरू युवा केंद्र के लेखाकार पवन आदि ने भी अपना अह्म रोल अदा किया।
डॉ. बांगड़ ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर युवाओं को आगे आकर जागरूकता फैलाने का काम करना चाहिए। युवा वर्ग विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का उपयोग कर लोगों के बीच जागरूकता फैला सकते हैं। उपायुक्त ने नेहरू युवा केंद्र से कहा कि वे कोरोना वायरस की जागरूकता को लेकर ज्यादा से ज्यादा प्रचार माध्यमों का उपयोग कर लोगों को जागरूक करे। डॉ. बांगड़ ने नागरिकों से भी आह्वान किया है कि वे अनावश्यक कार्यों के लिए घर से बाहर न निकलें। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए मास्क अवश्य पहनने और सामाजिक दूरी का विशेष ख्याल रखें। इसके अलावा नागरिक कोविड-19 के संक्रमण से बचाव को लेकर सरकार व प्रशासन द्वारा जारी अन्य हिदायतों का भी पालन करें।

Related posts

गुरुपर्व पर हुई हर्ष फायरिंग, दर्जनों फायर की वीडियो हुआ वायरल

सभी त्यौहारों को श्रद्धानुसार अपने घरों में ही मनाएं, सोशल डिस्टेंस का रखें ध्यान : उपायुक्त

तीसरी कक्षा की छात्रा ने पीएम को लिखा खत, गांव की बदल दी तकदीर

Jeewan Aadhar Editor Desk