हिसार

एक जुलाई से दोपहर 1:30 बजे तक खुले रहेंगे हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यालय

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कार्यालय एक जुलाई से दोपहर 1:30 बजे तक खुले रहेंगे। विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. बीआर कंबोज ने बताया कि एक जुलाई से विश्वविद्यालय के कार्यालय खुलने का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक होगा। उन्होंने बताया कि यह समय सारणी 31 जुलाई तक प्रभावी रहेगी। उक्त निर्णय कोविड-19 संबंधी केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों की अनुपालना करते हुए लिया गया है। उन्होंने बताया कि अब विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए केवल एक नंबर गेट ही खुला रहेगा। साथ ही विश्वविद्यालय के कर्मचारियों के लिए गेट नंबर चार भी खुलेगा जो प्रवेश के लिए प्रात: 8 बजकर 45 मिनट से 9 बजकर 15 मिनट तक खुलेगा और बाहर जाने के लिए दोपहर 1 बजकर 30 मिनट से दोपहर 2 बजे तक खुला रहेगा। इसके लिए विश्वविद्यालय कर्मचारियों को अपना पहचान पत्र व वाहन का गेट पास दिखाना अनिवार्य होगा। उन्होंने बताया कि इस दौरान कोविड-19 को लेकर केंद्र व राज्य सरकार द्वारा जारी हिदायतों का सख्ती से पालन किया जाएगा। हालांकि आगामी आदेश तक विश्वविद्यालय में नियमित कक्षाएं नहीं लगेंगी।

Related posts

आदमपुर नगरपालिका की अधिसूचना जारी, जानें कौन बना आदमपुर का पहला प्रशासक

अग्रोहा धाम के प्रतिनिधियों का राष्ट्रीय सम्मेलन 28 को मुंबई में : बजरंग गर्ग

सुभाष भानखड़ व डॉ. संदीप सिंहमार को मिला डॉ. एस. राधाकृष्णन अवॉर्ड

Jeewan Aadhar Editor Desk