हिसार

हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय में इंडो-यूएस-अफगानिस्तान ऑनलाइन अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण सम्पन्न

रिसर्च में सॉफ्टवेयर के प्रयोग पर दिया बल

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय की ओर से ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इन्डो-यूएस-अफगानिस्तान दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण का समापन हो गया है। इस दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय प्रशिक्षण के सफलतापूर्वक समापन पर कुलपति ने सभी को बधाई दी। इस प्रशिक्षण का आयोजन युनाइटेड स्टेट एजेंसी फॉर इंटरनेशनल डेवलपमेंट के आर्थिक सहयोग से कैटेलाइजिंग अफगान एग्रीकल्चर इनोवेशन प्रोजेक्ट के तहत करवाया गया। इस प्रशिक्षण में अमेरिका, भारत व अफगानिस्तान के वैज्ञानिक ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए। ऑनलाइन माध्यम से आयोजित इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में अमेरिका के वर्जिनिया टैक विश्वविद्यालय से नूर सिद्दक्की, जेसिका अगन्यू, अफगानिस्तान के काबूल प्रांत से दस प्रतिभागी, नांगरहार प्रांत से सात, बालख प्रांत से बाईस, हैरात प्रांत से पंद्रह और कंधार प्रांत से बीस सहित कुल 71 प्रतिभागी ऑनलाइन माध्यम से शामिल हुए।
अनुसंधान निदेशक डॉ. एसके सहरावत ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को रिसर्च डाटा का विश्लेषण करने के उन्नत सांख्यिकीय उपकरण और तकनीकों व उनकी प्रयोगात्मक डिजाइनिंग से रूबरू करवाया गया। प्रशिक्षण के दौरान रिसर्च में विश्वविद्यालय द्वारा विकसित रिसर्च सॉफ्टवेयर का संपूर्ण विवरण देते हुए इसके विभिन्न पर्यावरणीय स्थितियों और रिसर्च में प्रयोग पर बल दिया गया। उन्होंने प्रतिभागियों को रिसर्च डिजाइन, डाटा निर्धारण के महत्व के बारे में बताते हुए कुछ मूल सांख्यिकी तकनीकों का कृषि विकास में उपयोग करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रोफेसर ओपी श्योराण और डॉ. विनय कुमार ने प्रतिभागियों को रिसर्च डिजाइन डाटा एवं सांख्यिकी के उपयोग के बारे में विस्तारपूर्वक बताया। साथ ही रिसर्च के लिए ले-आउट तैयार करने और रिसर्च की बेसिक टूल व सांख्यिकी का रिसर्च में प्रयोग करने संबंधी विस्तृत रूप से जानकारी दी। अंतर्राष्ट्रीय मामलों के संयोजक डॉ. अनुज राणा ने बताया कि इस प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों द्वारा सीखी गई तकनीक बहुत ही उपयोगी साबित होंगी और भविष्य में छात्रों को रिसर्च डाटा के विश्लेषण के दौरान चुनौतियों का सामना करने में मददगार साबित होंगी।

Related posts

बाजार में आने वाले लोगों की हो रही थर्मल स्क्रीनिंग

13 जनवरी 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

आदमपुर गांव के सरकारी स्कूल में चोरों ने लगाई सेंध