हिसार

लितानी में दो सौ घरों को आटा भेंट किया

उकलाना मंडी,
कोरोना महामारी के चलते बी वाइज कलासेज कोटा (राजस्थान) की आर्गेनाइजेशन की तरफ से लितानी गांव में 200 गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया। ये राशन के पेकेट श्रीमती भरपाई देवी, उकलाना बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री सुरेंद्र लितानी एवंविकास नैन ने सौशल डिसंटेस का पालन करते हुए जरूरतमंद परिवारों को भेट किया। इस अवसर पर सुरेंद्र लितानी ने परिवारों से अपील की कि वें कोरोना से बचाव के लिए सरकारी हिदायतों का पालन करे।

Related posts

सॉफ्ट स्किल से विद्यार्थियों में आती कार्यक्षमता में निपुणता : गजे सिंह

आदमपुर के कशिश योग सेंटर में धूमधाम से मनाया गया तीज पर्व

बाबा बालक नाथ के झंडे की 53वीं शोभा यात्रा 13 को