हिसार

लितानी में दो सौ घरों को आटा भेंट किया

उकलाना मंडी,
कोरोना महामारी के चलते बी वाइज कलासेज कोटा (राजस्थान) की आर्गेनाइजेशन की तरफ से लितानी गांव में 200 गरीब परिवारों को राशन वितरण किया गया। ये राशन के पेकेट श्रीमती भरपाई देवी, उकलाना बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक श्री सुरेंद्र लितानी एवंविकास नैन ने सौशल डिसंटेस का पालन करते हुए जरूरतमंद परिवारों को भेट किया। इस अवसर पर सुरेंद्र लितानी ने परिवारों से अपील की कि वें कोरोना से बचाव के लिए सरकारी हिदायतों का पालन करे।

Related posts

4 साल की बच्ची को पीटने वाले को भेजा जेल, हुई थी वीडियो वायरल

24 जुलाई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

हिसार जोन में 1.20 लाख श्रमिकों के खातों में भिजवाए 4-4 हजार रुपये