हिसार

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने लाला लाजपत राय जयंती मनाई

हिसार,
भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने लाला लाजपत राय की जयंती के उपलक्ष में समिति के मुख्य संरक्षक एच.के. शर्मा की अध्यक्षता में समिति कार्यालय में संगोष्ठी का आयोजन किया। इस मौके पर मुख्य अतिथि पंचनद स्मारक ट्रस्ट के प्रधान विजय ढल थे। विशिष्ट अतिथि समाजसेवी गुलजार सिंह काहलों, पार्षद प्रतिनिधि भीम महाजन व सुशील शर्मा थे। इस मौके पर समिति के संस्थापक योगेंद्र शर्मा ने लाला लाजपत राय की जीवनी पर प्रकाश डाला और उनकी बहादुरी के किस्सों के बारे में बताया। इसके उपरांत नागोरी गेट जाकर वहां स्थित लाला लाजपत राय की प्रतिमा पर फूल चढ़ाए और माल्यार्पण किया। इस मौके पर जिला पटवार कानूनगो एसोसिएशन के प्रधान नरेंद्र शर्मा, वेद प्रकाश शर्मा. तेलूराम शर्मा, सिद्धार्थ गौड. छबीलदास शर्मा, ज्ञानसिंह रंगा, देवेंद्र धीमान, प्रदीप जाखड़, जिले सिंह शर्मा, जनक गौड, अमित, ऋतुराज सिंह, प्रवीण सेन, समाजसेवी पंडित जगदीश घिराईया, विकास गौड़ आदि भी उपस्थित रहे।

Related posts

डॉ. अशोक मलिक लुवास के नए जनसम्पर्क अधिकारी नियुक्त

भारतीय मजदूर संघ पांच अगस्त को मुख्यमंत्री को दिखाएगा काले झंडे

आदमपुर : वह रे! परिवार पहचान पत्र, मां—बाप और भाई जनरल कैटेगरी में—लेकिन बेटी बीसी ए कैटगरी में