हिसार

लॉकडाऊन के दौरान बजरंग दास गर्ग की सामाजिक कार्यों में रही सराहनीय भूमिका : रामनिवास राड़ा

रामनिवास राड़ा ने कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की मुहिम के तहत व्यापारी नेता बजरंग दास गर्ग को किया सम्मानित

हिसार,
लगभग 1 महीने से ज्यादा लंबे समय से चल रही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की मुहिम के तहत वरिष्ठ कांग्रेसी नेता एवं हिसार विधानसभा से कांग्रेस के उम्मीदवार रहे रामनिवास राड़ा ने हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के प्रांतीय अध्यक्ष एवं व्यापारी नेता बजरंग दास को लोकडाऊन के दौरान उनकी उल्लेखनीय सेवाओं के लिए प्रशस्ति पत्र देकर व फूल माला पहनाकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर रामनिवास राड़ा ने कहा कि लॉकडाऊन के दौरान बजरंग दास गर्ग ने सामाजिक कार्यों में विशेष योगदान दिया व लोगों की हर संभव सहायता कर उन्होंने कोरोना योद्धा का फर्ज निभाया है। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से समाजसेवियों व सामाजिक संस्थाओं ने संकट के दौर में अपनी सेवाएं दी हैं वे सराहनीय हैं और ऐसे कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करके हमें गर्व की अनुभूति हो रही है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी भी देश-प्रदेश में कोरोना संकटकाल में लोगों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है और संकट की इस घड़ी में हर प्रकार से लोगों की हर संभव सहायता की जा रही है। कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष कुमारी शैलजा के निर्देशानुसार ही कोरोना योद्धाओं को सम्मानित करने की इस मुहिम को चलाया जा रहा है जिसके तहत विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों, पत्रकार बंधुओं, चिकित्सकों, पुलिस कर्मियों, सफाई कर्मियों सहित अनेक अन्य कोरोना योद्धाओं को सम्मानित किया जा रहा है और आगे भी यह मुहिम जार रहेगी।

Related posts

भगवान परशुराम जन सेवा समिति ने सुभाष चंद्र बोस को याद किया

सट्टा खाईवाली कर रहा था..पुलिस ने किया गिरफ्तार

सीसवाल में बहू-बेटियों ने दिया मां की अर्थी को कंधा