हिसार

युवा स्वर्णकार संगठन का रक्तदान शिविर 5 को : सोनी

ब्राह्मण धर्मशाला में लगने वाले शिविर में 50 यूनिट से ज्यादा रक्त संग्रहण का लक्ष्य

हिसार,
युवा स्वर्णकार संगठन की ओर से 5 जुलाई शहर में रक्तदान शिविर कैंप का आयोजन किया जाएगा। शिविर की तैयारियां जोरों पर चल रही है।
युवा स्वर्णकार संगठन के जिला प्रधान वीरेंदर सोनी ने बताया कि 5 जुलाई को खंजाचियान बाजार स्थित ब्राह्मण धर्मशाला में लगने वाले इस शिविर में 50 यूनिट से ज्यादा रक्तदान का लक्ष्य रखा गया है ताकि गर्मियों के इस मौसम में ब्लड बैंकों में ब्लड की कमी न आए और किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सके। उन्होंने बताया संगठन के प्रदेश अध्यक्ष विनोद तोषावड़ की निगरानी में लगाए जाने वाले शिविर में डा. मनोज सोनी, देवेन्द्र देवा, रामनिवास रोड़ा, विकास, प्रवीण व नरेश सोनी का विशेष योगदान रहेगा। उन्होंने समाज के युवाओं से अपील की कि वे इस शिविर में शामिल होकर रक्तदान करें। साथ ही उन्होंने अपील की कि कोरोना महामारी को देखते हुए सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखें और मास्क का प्रयोग करते हुए अपने हाथों की साफ-सफाई पर भी ध्यान दें। उन्होंने बताया कि शिविर में रैडक्रॉस सोसायटी की टीम रक्त लेगी।

Related posts

पायलट साहिल गांधी की मौत से हिसार में शोक की लहर, गुरुवार को पहुंचेगा हिसार शव

Jeewan Aadhar Editor Desk

किसान सभा 6 को बजट की प्रतियां फूंकेगी

हिसार से राधेकृष्ण बड़ा मंदिर भक्त परिवार का पहला जत्था वृंदावन कुंभ स्नान करके आया

Jeewan Aadhar Editor Desk