आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों का मिलना जारी है। अब दड़ौली रोड की इंदिरा काॅलोनी में 36 वर्षीय ऑटो रिक्शा ड्राइवर कोरोना पॉजिटिव निकला है।
संक्रमित युवक इंदिरा कॉलोनी में रामदेव मंदिर के पास रहता है। युवक को स्वास्थ विभाग की टीम शुक्रवार देर शाम अग्रोहा धाम में बने कोविड सेंटर में ले गई है। टीम अब युवक के सम्पर्क में आए परिवार के सदस्य और अन्य लोगों की जांच करेगी। बता दें, युवक का भाई आदमपुर की सबसे व्यस्त किरयाणा स्टोर पर नौकरी करता है। ऐसे में इंदिरा कॉलोनी के लोगों ने संक्रमित युवक के भाई को रिपोर्ट आने तक घर पर रहने को कहा है।
