फतेहाबाद

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने विद्यार्थियों को किया नशे के दुष्प्रभावों बारे जागरूक

फतेहाबाद,
उपायुक्त एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के मार्गदर्शन में जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा 10 जुलाई तक अंतर्राष्ट्रीय गैर काूननी नशा निषेध दिवस पर जागरूकता पखवाड़ा चलाया जा रहा है। कार्यक्रम में जिला रेडक्रॉस सोसायटी सचिव नरेश कुमार झांझड़ा, यातायात पुलिस से एसआई हेतराम आदि ने बेसिक फस्र्ट ट्रेनिंग के विद्यार्थियों को नशा मुक्ति, यातायात, एड्स तथा कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के बारे में जागरूक किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता टीआई प्रोजेक्ट के मैनेजर संतोष सेवदा ने की।
इस मौके पर जिला बाल संरक्षण विभाग से लीगल ऑफिसर बृजेश कुमार सेवदा, चाईल्ड प्रोटेक्शन अधिकारी सुरजीत बाजिया व जिला प्रशिक्षण अधिकारी दलवीर सिंह ने संयुक्त रूप से विद्यार्थियों को नशा करने से होने वाले दुष्प्रभाव, यातायात के नियमों, बच्चों में बढ़ते क्राइम, प्राथमिक सहायता तथा होने वाली दुर्घटनाओं बारे विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि नशा समाज के लिए कितना खतरनाक है और नशे से परिवार व समाज बर्बाद हो होता है। नशे करने से एड्स की बीमारी भी फैलती है तथा नशा समाज को खोखला कर देता है। कार्यक्रम में रेडक्रॉस सोसायटी से प्रवक्ता पवन कुमार, विपिन, टीआई प्रोजेक्ट के सदस्य एम एंड डी सुनील कुमार सहित ट्रैफिक थाना के सदस्य व होमगार्ड के जवान उपस्थित रहे।

Related posts

फतेहाबाद जिला में अब तक 472888 मीट्रिक टन धान फसल की हुई खरीद

पूर्ण माजरा से युवती का अपहरण

दो घंटे तक सरकार के खिलाफ गरजे रोडवेज कर्मी