फतेहाबाद

जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने विश्व रक्तदाता दिवस पर लगाया रक्तदान शिविर

रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को तहसीलदार व सचिव ने किया सम्मानित

फतेहाबाद,
जिला रेडक्रॉस सोसायटी के अध्यक्ष एवं उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के आदेशों की पालना में विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर माजरा रोड स्थित बागवां में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में 50 बार या इससे अधिक बार रक्तदान करने वाले रक्तदाताओं को विशेष रूप से सम्मानित किया गया। भारत विकास परिषद के सहयोग से आयोजित इस रक्तदान शिविर में 100 यूनिट रक्त एकत्रित किया गया।
रक्तदान शिविर में तहसीलदार विजय कुमार व जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सचिव नरेश झांझड़ा ने रक्तदाताओं को विश्व रक्तदाता दिवस की बधाई दी और भविष्य में भी रक्तदान करने की अपील की। उन्होंने रक्तदाताओं को बैज लगाकर रक्तदान शिविर का विधिवत रूप से शुभारंभ किया और रक्तदाताओं का हौंसला अफजाई की। जिला रेडक्रॉस सोसायटी ने गत वर्ष में रक्तदान शिविरों के माध्यम से कुल 10249 यूनिट रक्त एकत्रित किया है। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ के कुशल मार्गदर्शन एवं आदेशों की पालना में रक्त की पूर्ति हेतू रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाता है। उन्होंने बताया कि जरूरतमंदों को समय पर रक्त उपलब्ध करवाया जाता है।
इस मौके पर जिला रेडक्रॉस सोसायटी के सहायक सचिव रामजी लाल ने बताया कि जिला में सोसायटी द्वारा आयोजित करवाए जाने वाले रक्तदान शिविरों में विभिन्न सामाजिक-धार्मिक संस्थाएं अपना अपेक्षित सहयोग दे रही है। रक्तदान शिविर में भारत विकास परिषद के प्रधान कृष्ण ग्रोवर उर्फ बंटी, सीपी आहूजा, केके अरोड़ा, गगनदीप गिरधर, राकेश मखीजा, विजय जग्गा, राहुल गोयल, ललित चोपड़ा, राम कुमार टूटेजा, दीपक प्रजापति आदि मौजूद रहे।

Related posts

कबड्डी खिलाड़ी पर नाबालिग लड़की से रेप करने का आरोप, पॉक्सो एक्ट के तहत हुआ मामला दर्ज

भारतीय सेना की कार्रवाई पर झूम उठा फतेहाबाद, जमकर बांटी मिठाईयां

Jeewan Aadhar Editor Desk

नागरिक संशोधन बिल के खिलाफ देशभर में माकपा का प्रदर्शन

Jeewan Aadhar Editor Desk