हिसार

स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलें युवा : के.पी. सिंह

कुलपति ने युवाओं से किया आह्वान

हिसार,
हरियाणा कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर केपी सिंह ने युवाओं से आह्वान किया है कि वे स्वामी विवेकानंद के बताए मार्ग पर चलें। स्वामी विवेकानंद की पुण्य तिथि के अवसर पर युवाओं से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि स्वामी जी ने भारतीय अध्यात्म को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति दिलाई थी। स्वामी जी को एक संत, महान वक्ता, एक विचारक और देशभक्त के रूप में भी जाना जाता है। स्वामी जी ने भारत के उत्थान के लिए अनेक कार्य किए और लोगों को जीने की कला सिखाई। स्वामी जी द्वारा बताई गई बातें आज भी प्रासांगिक हैं और दुनिया भर केे लोगों को प्रेरित कर रही हैं। स्वामी जी स्वयं कहते थे कि जब तक आपको अपने ऊपर विश्वास नहीं होगा तब तक आप भगवान पर विश्वास नहीं कर सकते। स्वामी विवेकानंद का जन्म 12 जनवरी 1863 को हुआ था और उनका देहांत 4 जुलाई 1902 को हुआ था। प्रोफेसर केपी सिंह ने कहा कि स्वामी जी के अनुसार जब तक आपके सामनें कोई समस्या नहीं आएगी तो समझ सकते हैं कि आप गलत रास्ते पर जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हमें स्वामी जी के बताए मार्ग पर चलते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करना चाहिए। स्वामी जी खुद कहते थे कि जीवन में ज्यादा रिश्ते होना जरूरी नहीं है, लेकिन जो रिश्ते हैं उनमें जीवन होना जरूरी है। उन्होंने कहा कि युवाओं को स्वयं पर भरोसा करके काम करना चाहिए ताकि भगवान भी आपकी किस्मत आपकी मेहनत अनुसार लिखे। उन्होंने कहा कि स्वामी जी कहते थे कि इंसान को जब भगवान पर भरोसा है तो वही मिलेगा जो तकदीर में है और खुद पर भरोसा होता है तो भगवान वही लिखते हैं जो आप चाहते हो। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे नशे जैसे कुरीतियों से दूर रहते हुए समाज की भलाई में अपना योगदान दें।

Related posts

भारत को जीत दिलाने वाले क्रिकेटर रवि बिश्नोई के प्रदर्शन पर बिश्नोई समाज में खुशी

Jeewan Aadhar Editor Desk

विद्यार्थी जीवन के लिए अनुशाासन महत्वपूर्ण : सुदेश गुप्ता

Jeewan Aadhar Editor Desk

लुवास में दो गुटों में चली गोलियां

Jeewan Aadhar Editor Desk