एसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारियों की भूख हड़ताल जारी
हिसार,
एसीपी का लाभ देने की मांग को लेकर रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारियों की भूख हड़ताल व धरना वीरवार को चौथे दिन भी जारी रहा। चौथे दिन भूख हड़ताल पर ईश्वर सिंह मैकेनिक बैठे। धरना की अध्यक्षता देशबंधु सोफत ने की।
धरना पर बैठै सेवानिवृत कर्मचारियों ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी गांधीवादी तरीके से अपने संयम व सभ्यता का परिचय देते हुए तीसरे एसीपी का लाभ देने की मांग उठा रहे हैं। उन्हें तृतीय एसीपी का लाभ वर्ष 2014 में ही मिल जाना चाहिए था, लेकिन रोडवेज प्रशासन निर्लज्जता का प्रदर्शन करते हुए समाज के सीनियर सिटीजन को प्रताडि़त करने पर उतारू है।
धरना की अध्यक्षता करते हुए देशबंधु सोफत ने कहा कि सेवानिवृत कर्मचारी अपनी जायज मांग को पूरी करवाने के लिए समाज के हर वर्ग को साथ लेकर बड़ा आंदोलन करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं।
धरना को संबोधित करते हुए दलबीर किरमारा व सुभाष किरमारा ने अपना पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन दिया। धरना को इंद्र सिंह, जवाहरलाल व रणबीर सिंह आदि ने भी संबोधित किया। धरना पर साहबराम, रामदुलारे, दिवान सिंह ठाकुर, शेर सिंह रतेरा व शेर सिंह डाबड़ा आदि भी उपस्थित रहे।