शिक्षा—कैरियर

गृह मंत्रालय ने दी विश्वविद्यालयों में परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति

नई दिल्ली,
गृह मंत्रालय ने केन्द्रीय उच्च शिक्षा सचिव को विश्वविद्यालयों और संस्थानों द्वारा परीक्षाएं आयोजित करने की अनुमति दे दी है। मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि विश्वविद्यालय और शैक्षिक संस्थान स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 सुरक्षा नियमों को ध्यान में रखते हुए फाइनल परीक्षाएं आयोजित कर सकते हैं।

गृह मंत्रालय ने एक बयान में कहा, केंद्रीय उच्च शिक्षा सचिव को लिखे पत्र में गृह मंत्रालय ने आज विश्वविद्यालयों और संस्थानों को परीक्षा आयोजित करने की इजाजत दी है। गृह मंत्रालय के मुताबिक, फाइनल ईयर की परीक्षाएं अनिवार्य होंगी और यूजीसी की गाइडलाइंस के अनुसार इन्हें आयोजित किया जाएगा। परीक्षा के दौरान स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी स्टैंडर्ड ऑपरेटिंग प्रॉसीजर (SOP) का भी पालन करना अनिवार्य होगा।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, हरियाणा और ओडिशा समेत कई राज्यों ने हायर एजुकेशन परीक्षाओं को कैंसिल कर दिया था। इन राज्यों ने छात्रों को उनके पिछले एग्जाम में प्रदर्शनों के आधार पर पास करने का फैसला लिया। वहीं राजस्थान सरकार ने भी राज्य के सभी शिक्षण संस्थानों की हायर एजुकेशन परीक्षाएं रद्द कर दी हैं।

Related posts

टूटी—फूटी उर्दू बोलने वाली नेता थी बेनजीर भुट्टो

Jeewan Aadhar Editor Desk

23 दिसंबर को ऐतिहासिक बना दिया डा. जोसेफ मरे ने

Jeewan Aadhar Editor Desk

26 जुलाई तक स्कूल रहेंगे पूर्ण रुप से बंद