हिसार

हिसार में कोरोना संक्रमण का टूटा रिकॉर्ड, मेयर सहित 29 लोग निकले पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में शहर के मेयर और डोगरान मोहल्ले के एक ही परिवार के 17 लोगों सहित 29 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं, जो अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। इनमें से ज्यादातर लोग संक्रमित से कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैैं, जिनमें सबसे अधिक डोगरान मोहल्ले के संक्रमित युवक के परिवार के लोग हैं।

इस तरह सोमवार को एक ही दिन में जिले में दो रिकॉर्ड बने हैं, जिनमें एक दिन में सबसे अधिक कोरोना पॉजिटिव केस और दूसरा एक साथ सबसे अधिक कांटेक्ट टू कांटेक्ट केस का। अब जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या का आंकड़ा 291 से बढ़कर 320 पर जा पहुंचा है। विभाग ने सभी संक्रमितों को एंबुलेंस के जरिये कोविड-19 केयर सेंटर में रेफर किया है। डिप्टी सीएमओ डॉ. जया गोयल और नोडल अधिकारी डॉ. सुभाष खटरेजा अपनी टीम के साथ इन संक्रमितों के संपर्क में आए परिजनों और लोगों की हिस्ट्री जुटा रहे हैं।

ये है संक्रमितों की ट्रैवल हिस्ट्री

– रामपुरा मोहल्ले का 27 वर्षीय संक्रमित युवक ट्रांसपोर्ट बिजनेस का काम करता है।

– शहर के ज्योतिपुरा मोहल्ले की संक्रमित महिला के संपर्क में आने से उसका पति और बेटा-बेटी संक्रमित मिले हैं। बता दें कि तीन जुलाई को महिला संक्रमित मिली थी।

– शहर के नगर निगम के मेयर हिसार सांसद बृजेंद्र सिंह के कांटेक्ट से संक्रमित मिले हैं।

– डोगरान मोहल्ले के संक्रमित युवक के परिवार के 17 लोग कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिले हैं, जिनमें उसके माता-पिता, भाई-भाभी, पत्नी, भतीजा-भतीजी और बेटा-बेटी शामिल हैं। बता दें कि डोगरान मोहल्ले के युवक की रिपोर्ट चार जुलाई को कोरोना पॉजिटिव आई थी। युवक हेयर सैलून संचालिका का कारिंदा है और कांटेक्ट टू कांटेक्ट संक्रमित मिला था। अब विभाग द्वारा उसे होम आइसोलेट किया गया था।

– संक्रमित मिले शहर के गांधी कॉलोनी निवासी दंपती की ट्रैवल हिस्ट्री जुटाई जा रही है।

– शहर के नजदीकी दौलतपुर गांव निवासी 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है।

– शहर के तिलक बाजार निवासी 27 वर्षीय संक्रमित युवक कांटेक्ट टू कांटेक्ट मिला है।

– प्रोफेसर कॉलोनी के 49 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है।

– मॉडल टाउन निवासी एक बुजुर्ग महिला एनआरसीई लैब से आई रिपोर्ट में संक्रमित मिली है।

Related posts

गुजवि की हैंडबाल पुरूष टीम ने किया शानदार प्रदर्शन

आदमपुर : हे राम! बस कर..अब बर्बादी को कुछ नहीं बचा, फिर जोरदार बरसात

हवासिंह सांगवान नहीं दे पाए धरना, प्रशासन ने धरना स्थल पर भरवा दिया पानी

Jeewan Aadhar Editor Desk