हिसार

अनुबंधित कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज : यूनियन

जनस्वास्थ्य विभाग के अनुबंधित कर्मचारियों की मांगों को लेकर दिया धरना

हिसार,
सर्व कर्मचारी संघ से संबंधित पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्करज यूनियन की जनस्वास्थ्य विभाग ब्रांच ने अनुबंधित कर्मचारियों की मांगों बारे कार्यकारी अभियंता जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी मंडल नंबर 1 के कैमरी रोड स्थित कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय सांकेतिक धरना दिया। धरने की अध्यक्षता ब्रांच प्रधान रमेश आहुजा ने की जबकि संचालन ब्रांच सचिव अभयराम फौजी ने किया।
धरने को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने बताया कि जनस्वास्थ्य विभाग में कार्यरत कच्चे कर्मचारियों को पिछले पांच-छह माह से वेतन नहीं दिया जा रहा है। उनके पिछले वेतन में से ईपीएफ के नाम पर कटौती तो कर दी गई, लेकिन करीब डेढ़ वर्ष से कर्मचारियों के ईपीएफ खाते में जमा नहीं करवाया गया है। आज तक उनको ईएसआई कार्ड भी जारी नहीं किए गए हैं। कोरोना काल में अग्रिम पंक्ति में कार्य करने वाले कर्मचारियों का वेतन रोकना निंदनीय है। इन सभी मुद्दों को लेकर बार-बार अधिकारियों को लिखित रूप से अवगत करवाया जा चुका है लेकिन आज तक इन मुद्दों का समाधान नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि यदि विभाग ने जल्द ही बकाया वेतन का भुगतान नहीं किया तो संगठन इस आंदोलन को और तेज करेगा। इसी कड़ी में 16 जुलाई को सुबह 10 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दो घंटे का प्रदर्शन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि आज प्रदर्शन के दौरान कार्यकारी अभियंता कार्यालय से नरादद रहे।
धरना को सर्व कर्मचारी संघ के राज्य नेता छबीलदास मोलिया, ब्लॉक प्रधान सुरेंद्रमान, यूनियन के जिला प्रधान नरेश गौतम, जिला सचिव रमेश शर्मा, रामू शर्मा, दीपक लोट, ब्लॉक सचिव ओमप्रकाश माल, बीएंडआर के प्रधान सुरजीत सिंह, रमेश फौजी, तुलसीराम, जनस्वास्थ्य शाखा के वजीर रंगा, सुरेश लांबा, गोपीराम, बाबूलाल, पवन शर्मा, सूरज, सोनू कुमार, रामसूरत व अशोक पूनिया आदि कर्मचारी नेताओं ने संबोधित किया।

Related posts

खो-खो की विजेता टीमों को ग्राम पंचायत ने किया सम्मानित

फाल्गुन होली मेले पर इस बार बस यात्रा में होगा धमाल

दड़ौली रोड पर युवक निकला कोरोना संक्रमित, लगातार बढ़ रहे हैं आदमपुर में कोरोना के मरीज