हिसार

पदोन्नति पर कानूनगो ने किया समारोह का आयोजन

हिसार,
जिले के गांव रावलवास खुर्द में पटवारी पद पर कार्यरत कर्मवीर सिंह पटवारी से कानूनगो के पद पर पदोन्नत होने के उपलक्ष्य पर गांव के राजीव गांधी स्वास्थ्य केन्द्र में सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। गांव के पूर्व सरपंच सुरेन्द्र झाझड़िया, रावलवासिया युवा शक्ति क्लब के प्रधान कमल मिठारवाल व गणमान्य व्यक्तियों ने पदौन्नत कर्मवीर सिंह को पगड़ी व शॉल कर सम्मानित किया। रावलवासिया युवा शक्ति क्लब के प्रधान कमल मिठारवाल ने बताया कि कर्मवीर सिंह ने पटवारी पद पर रहते हुए गांव में 11 वर्ष तक अपनी सेवाएं दी है। उन्होंने अपने कार्यकाल के दौरान सत्य एवं कर्तव्य निष्ठा से कार्य किया है। ग्रामिणों को सम्बोधित करते हुए कर्मवीर सिंह, पटवारी अब कानूनगो ने भी भविष्य में सच्ची लग्न, मेहनत व ईमानदारी से कार्य करने का भरोसा दिलाया। इस अवसर पर सुभाष शर्मा, पटवारी, पूर्व सरपंच सुरेन्द्र झाझड़िया, राजेश समाजसेवी, कृष्ण सिगड़, बलबीर सिंह, एडीओ, पृथ्वी सिंह तंवर, सरपंच प्रत्याशी अनील नैहरा, अनिल कुमार व गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहें।

Related posts

सकारात्मक सोच से बड़ी से बड़ी आपदा का निराकरण संभव : करुणानंद अवधूत

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने मार्केट कमेटी सचिव को सस्पेंड व डीएफएससी को चार्जशीट करने के दिए आदेश

बिठमड़ा की बेटी मीरा गोस्वामी गुजरात के गांव कनकपर की उप सरपंच बनी