फतेहाबाद

जिला का बर्थडे मनाने के लिए आम नागरिक पौधारोपण अभियान में शामिल हों : डीसी

15 जुलाई को जिला की वर्षगांठ पर 4 लाख पौधे लगाकर जिला बनाएगा नया कीर्तिमान

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिलावासियों को जिला की 24वीं वर्षगांठ की अग्रिम बधाई देते हुए 15 जुलाई को ज्यादा से ज्यादा संख्या में पौधारोपण अभियान में हिस्सेदारी करके इस दिन को यादगार बनाने की अपील की है।
उपायुक्त ने कहा कि जिला फतेहाबाद 15 जुलाई 1997 को अस्तित्व में आया। इन दौरान जिले का जहां आधारभूत ढांचागत विकास हुआ है वहीं सामाजिक बदलाव लाने में भी फतेहाबाद जिले की जनता ने सरकार व प्रशासन की सहभागिता के साथ विकासोन्मुखी तरक्की की है। उन्होंने कहा कि 15 जुलाई का दिन जिलावासियों के लिए महत्वपूर्ण अवसर है। हम सभी को जिला की वर्षगांठ के अवसर पर नये संकल्प के साथ सामाजिक जिम्मेवारी को निभाने का प्रण करते हुए पर्यावरण और जल संरक्षण में अपना योगदान देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि वैसे तो हर वर्ष सरकार और प्रशासन पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण अभियान चलाती रहती है और उसमें आम नागरिकों, जनप्रतिनिधियों का भी महत्वपूर्ण सहयोग रहता है। जिला प्रशासन नागरिकों के सहयोग से इस वर्ष जिला की वर्षगांठ 15 जुलाई के अवसर पर पौधारोपण अभियान चलाकर एक दिन में 4 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य लेकर आया है। उन्होंने कहा कि नागरिक इस वर्ष जिला की वर्षगांठ पर नये संकल्प और ऊर्जा के साथ पर्यावरण व जल सरंक्षण के लिए एक दिन 15 जुलाई को 4 लाख पौधे लगाने का लक्ष्य को पूरा करके जिला का जन्मदिवस यादगार बनाएंगे।
उपायुक्त ने अपने कार्यालय में अधिकारियों की बैठक लेकर इस अभियान की तैयारियों की समीक्षा भी की और बताया कि वन विभाग द्वारा सभी पौधे निशुल्क उपलब्ध करवाए जाएंगें, जिसके लिए नागरिक अपने क्षेत्र में उपयुक्त जगह चिन्हित करके मांग अनुसार पौधे संबंधित शहरी स्थानीय निकाय के सचिव या कार्यकारी अधिकारी के माध्यम से समय रहते ही प्राप्त कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि पौधारोपण अभियान में युवा वर्ग, समाज सेवी संस्था, स्वयं सहायता समूह की महिलाएं, मनरेगा मजदूर तथा अन्य वर्गों की सहभागिता भी सुनिश्चित की जाएगी। इस अभियान को सफल बनाने के लिए संबंधित एसडीएम अपने-अपने क्षेत्र में तथा नगराधीश जिला स्तर पर नोडल अधिकारी नियुक्त किए गए हैं। किसी भी प्रकार के मार्गदर्शन/मदद हेतु उनसे सीधा संपर्क कर सकते हैं। इस अभियान के लिए अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा को ओवर ऑल नोडल ऑफिसर नियुक्त किया गया है।
उपायुक्त ने कहा कि कोरोना के वैश्विक संकट के समय यह अभियान प्रकृति के प्रति हमें अपनी जिम्मेवारियों के प्रति सजग करेगा तथा भविष्य में इस प्रकार की महामारी से बचाव में भी सहायक सिद्ध होगा। इस अभियान के दौरान सामाजिक दूरी तथा कोरोना के बचाव से जुड़े अन्य सभी सावधानियों का भी विशेष ध्यान रखना होगा। इसलिए इस दिन भी नागरिक कोरोना महामारी से बचने के लिए मास्क अवश्य पहने एवं दो गज की सुरक्षित दूरी बना कर रखें। इस बीमारी के बचाव में कोई कोताही ना करें। बुजुर्ग, बीमार व 10 वर्ष से छोटे बच्चे इस अभियान में हिस्सा न लें। उपायुक्त ने नागरिकों से यह भी अपील की है कि वे इस दिन पौधारोपण कर सोशल मीडिया पर पौधे के साथ अपनी फोटो भी शेयर करें ताकि दूसरे लोग भी प्रोत्साहित हो सके। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त अजय चोपड़ा, सीटीएम अनुभव मेहता, एसडीएम संजय बिश्रोई, डीईओ दयानंद सिहाग, डीआईओ सिकंदर, डिप्टी सीएमओ डॉ. हनुमान सिंह मौजूद रहे।

Related posts

बर्थडे पार्टी…शराब…बहस और फिर हत्या

Jeewan Aadhar Editor Desk

बिजली निगम की लापरवाही से किसानों की फसल जली, फायर बिग्रेड समय पर न पहुंचे 15 एकड़ में गेहूं बनी राख

फतेहाबाद पुलिस ने किसानों और व्यापारियों को लिया हिरासत में—जानें पूरी खबरें

Jeewan Aadhar Editor Desk