फतेहाबाद

फतेहाबाद पुलिस ने किया हनी ट्रैप का पर्दाफाश, दो महिलाओं सहित 6 आरोपी गिरफ्तार

शहर फतेहाबाद व बीते दिन शहर टोहाना में अलग-अलग दो मामलें दर्ज,

दो महिलाएं भी शामिल, ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने की फिराक में थे आरोपी

फतेहाबाद,
शहर थाना फतेहाबाद पुलिस ने हनी ट्रैप के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों के खिलाफ शहर थाना मे एक युवक को ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए अनूप सिहं निवासी हिजरवा कलां व मनोहरी देवी नामक महिला शामिल हैं, पुलिस ने आज दोनो आपोपियों को कोर्ट मे पेश कर जहां उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। उप पुलिस अधीक्षक श्री दलजीत सिंह ने बीरवार को शहर थाना फतेहाबाद में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि फतेहाबाद निवासी सुरेन्द्र ने शिकायत दर्ज कराई कि मै फतेहाबाद मे दुकान करता हुँ और अनूप निवासी हिजरवां का मेरे पास आना जाना है। अनूप ने करीब 10 दिन पहले उक्त महिला को मुझे मिलवाया था। उसके बाद उस महिला का मेरी दुकान पर आना जाना हो गया और उसकी चिकनी चुपड़ी बातों मे आकर एक दिन उससे रजामन्दी से शारिरीक सम्बन्ध बना लिए। उसके बाद महिला ने रेप का आरोप लगाने की बात कहकर उससे 20 लाख रुपये की मागं करने लगी। फिर अनूप ने समझौता करवाते हुए दोनों से बातचित के दौरान मामला 80 हजार मे तय हो गया और पहले 50 हजार रुपये देने तय हुए। ब्लैकमेलिंग से तंग आकर सुरेन्द्र ने पूरे मामले की जानकारी पुलिस को दी। सुरेन्द्र की शिकायत पर शहर पुलिस चौकी इंचार्ज एसआई रणजीत सिंह ने पुलिस टीम तैयार की और सुरेन्द्र की दुकान पर छापा मारकर एक महिला सहित दोनों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने उक्त महिला को दिये जाने वाले 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए है।
उधर, शहर थाना टोहाना पुलिस ने भी बिते दिन ब्लैकमेलिंग के एक मामले का पर्दाफाश करते हुए एक महिला सहित चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार किये गए महिला सहित सभी आरोपियों के खिलाफ शहर थाना टोहाना मे एक व्यक्ति को ब्लैकमेलिंग कर रुपये ऐंठने का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने एक महिला सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार किए गए लोगों में गांव हेदरवाला निवासी जगसीर, जगमीत व सेमी उर्फ कालू तथा रीना नामक महिला शामिल हैं, पुलिस कल सभी आरोपियों को कोर्ट मे पेश कर जहां उन्हें न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है। जानकारी के अनुसार नेहा नामक महिला ने उक्त आरोपियों के साथ तालमेल बनाकर पैसे ऐठनें की नियत से मनगड़त कहानी बनाकर अपना नाम दिव्या बदल कर घनश्याम दास के पास उसके होटल मे एक पार्टी करने के बहाने गई। घनश्याम दास से उक्त महिला की बातचित होने के बाद घनश्याम दास उसको पार्टी हाल दिखाने लगा तो महिला ने बड़ी चतुराई से उसको नशीला पदार्थ सुघांकर उसे बेहोश कर दिया और उसके असलील विडीओ व फोटो बना लिए। उसके बाद घनश्याम दास को असलील विडीओ व फोटो दिखाकर ब्लैकमेलिंग की नियत से उसे 2 लाख रुपये की मागं करने लगें। दिनांक 16.03.2020 को दिव्या और जगसीर ने घनश्याम को पैसो के लिए फोन किया और उनकी 20 हजार मे डील तय हो गई। फिर दिनांक 17.03.2020 को मामले की शिकायत पुलिस को मिली। पुलिस ने शिकायत पर मामला दर्ज कर मामले मे दो आरोपी जगमीत व सेमी को दमकौरा रोड़ से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 8 हजार रुपये व एक बाईक बरामद की। पुलिस कल रानी व जगसीर को जमालपुर फाटक से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने इन दोनों से 12000 हजार रुपये, एक गाड़ी, पैन ड्राईव व मोबोईल को बरामद किया है। मामले की कार्यवाही कर रहे एसआई राजबीर सिंह ने बताया कि कल दोनो आरोपियो को कोर्ट मे पेश कर न्यायिक हिरासत हिसार जेल भेज दिया है।

Related posts

इंतकाल संबंधी कार्यों में फतेहाबाद प्रदेश में अव्वल

कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए ई-लर्निंग के माध्यम से शिक्षा ग्रहण कर रहें विद्यार्थी

सरकारी नौकरी के आवेदन में एफिडेविट बने युवाओं के लिए सिरदर्द