हिसार

राजकीय बहुतकनीकी में रोड सेफ्टी प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता आयोजित

सडक़ पर यातायात नियमों का पालन करना हम सब की नैतिक जिम्मेदारी : डिंपल रानी

आदमपुर,
राजकीय बहुतकनीकी आदमपुर में ट्रैफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर व राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई की ओर से रोड सेफ्टी बारे प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता का शुभारंभ विभागाध्यक्ष जगमोहन सिंह, रविंद्र कुमार राजीव वर्मा, विक्रम डोगरा, प्राध्यापक बंसीलाल, राजकुमार व सुनील कुमार ने दीप प्रज्वलन करके किया।
ट्रेफिक इंटरप्रिटेशन सेंटर के संयोजक राकेश शर्मा व सह संयोजिका डिंपल रानी के निर्देशन में सडक़ यातायात नियमों संबंधित प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। डिंपल रानी व राकेश शर्मा ने क्विज मास्टर की भूमिका निभाई व तकनीकी सहयोग व स्कोरर की भूमिका पारुल शर्मा ने अदा की। प्रतियोगिता ऑडियो विसुअल राउंड सहित कुल आठ राउंड में आयोजित की गई जिसमें नए वाहन अधिनियम कानून-2019, फस्र्ट एड व अन्य सभी सडक़ यातायात संबधित सडक़ चिन्हों पर आधारित थी। विजेताओं को पुरस्कार देकर व सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया गया।
प्रतियोगिता में मिनी टीम निखिल कुमार, अमित कुमार व राकेश ने प्रथम स्थान प्राप्त किया वहीं जगुआर टीम हरश्रमण, राकेश व प्रदीप ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। टेस्ला टीम में सुकन्या, प्रियंका, वर्षा तृतीय स्थान पर रही। प्राचार्य कुलवीर सिंह ने सभी प्रतिभागियों व विजेताओं को शुभकामनाएं देते हुए बधाई दी और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताओं से विद्यार्थियों में ज्ञानवर्धन होता है।

Related posts

अंतरराष्ट्रीय परिवार दिवस पर हकृवि परिवार के मुखिया ने विदेश में गए वैज्ञानिकों व विद्यार्थियों का हाल जाना

पत्नी बोली चलो—अब हम चलते है…और फिर दंपति ने उठाया दिल दहलाने वाला कदम

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में पांच केस आने के बाद विभाग ने करवाया सैनिटाइज

Jeewan Aadhar Editor Desk