हिसार

नगर निगम की टीम ने बाजारों को किया सैनेटाइज

मेयर ने व्यापारियों से की अपील, व्यापारी कोविड नियमों का सख्ती से करें पालन

हिसार,
कोरोना संक्रमण के व्यापक असर को देखते हुए शहर के मुख्य बाजारों को नगर निगम प्रशासन द्वारा सेनेटाइज करने का अभियान चलाया गया ताकि बाजारों में आने वाले महिलाएं, पुरूषों और बच्चों को कोरोना संक्रमण से बचाया जा सके। वीरवार को नगर निगम की टीम ने राजगुरु मार्केट, आर्य समाज मार्केट व आसपास के अन्य बाजारों में कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखते हुए सेनेटाइज अभियान चलाया गया।
निगमायुक्त अशोक कुमार गर्ग ने कहा कि कोरोना संक्रमण व्यापक स्तर पर फैल रहा है और बाजारों में व्यापारियों को ग्राहक व अपना ध्यान रखने की जरूरत है। प्रत्येक ग्राहक मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें। इसका व्यापारियों को विशेष रूप से ध्यान रखना है। मास्क व सोशल डिस्टेंस और सेनेटाइजर के प्रयोग से ही कोरोना से बचा जा सकता है। उन्होंने कहा कि बाजारों में सेनेटाइज अभियान चलाया गया है। जिन एरिया में कोरोना संक्रमित मरीज मिल रहे है, नगर निगम की टीम उन जगहों को सैनिटाइज कर रही है।
नगर निगम मेयर गौतम सरदाना ने कहा कि बाजारों में भीड़ को देखते हुए नगर निगम द्वारा सेनेटाइजर अभियान चलाया गया है। बाजारों के व्यापारियों को चाहिए कि वे स्वयं और ग्राहक की सुरक्षा का ध्यान रखें, मास्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करें और लोगों को इस बारे में जागरूक करें, स्वयं जागरूक रहे और दूसरों को जागरूक करें। कोविड 19 नियमों का सख्ती से पालन करें , तभी सभी कोविड 19 से सुरक्षित रह सकते है।

Related posts

अधिकारी कर्मचारियों की मांगों व समस्याओं के समाधान के प्रति गंभीर नहीं : दलेल राणा

Jeewan Aadhar Editor Desk

जैन परिषद् को ​रुस से मिले 100 आक्सीमीटर, जांदू ने भेंट किया आक्सीजन कंसंट्रैटर

हिसार संघर्ष समिति ने पुलवामा के शहीदों को किया नमन

Jeewan Aadhar Editor Desk