फतेहाबाद

जिला प्रशासन ने की कावड़ संघ व भक्त मंडलियों से कावड़ मेला में हरिद्वार न जाने की अपील

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने बताया कि सावन मास में लाखों की संख्या में श्रद्धालु देश व प्रदेश के विभिन्न भागों से कावड़ लाने के लिए हरिद्वार जाते हैं। इस दौरान जिला फतेहाबाद से भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु हरिद्वार जाते हैं। विश्व व्यापा महामारी कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए उत्तराखंड सरकार द्वारा हरिद्वार में होने वाला कावड़ मेला 2020 को स्थगित करने का निर्णय लिया गया है। प्रदेश सरकार ने इस निर्णय का व्यापक प्रसार प्रसार करने को भी कहा है, ताकि जिला फतेहाबाद से श्रद्धालु कावड़ लाने हरिद्वार ना जाएं। उपायुक्त ने बताया कि हरियाणा सरकार भी राज्य की सीमा पर यह सुनिश्चित करेगी कि प्रदेश के किसी भी जिले का कोई व्यक्ति हरिद्वार न जाए। ऐसा प्रयास करने वालों से सरकार व प्रशासन द्वारा सख्ती से निपटा जाएगा।
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला के आम नागरिकों के साथ-साथ कावड़ संघ, भक्त मंडलियों आदि से अपील की है कि वे इस वर्ष कावड़ लाने के लिए हरिद्वार न जाएं। इसके बावजूद यदि कोई व्यक्ति हरिद्वार जाता है तो वहां की सरकार व प्रशासन द्वारा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी और उसे 14 दिन के लिए क्वारेंटाइन कर दिया जाएगा जिसका खर्च भी संबंधित से वसूल किया जाएगा। इसके अलावा नियमों का उल्लंघन करने पर हरिद्वार सरकार व प्रशासन द्वारा आपदा प्रबंधन अधिनियम के अंतर्गत कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जिला के श्रद्धालुओं से पुन: अपील करते हुए कहा है कि वे अपने व दूसरों के स्वास्थ्य को खतरे में न डालें और कावड़ मेले में जाने का कार्यक्रम न बनाएंं।

Related posts

जिला स्तरीय गीता जयंती महोत्सव कार्यक्रम 23 को अरोडवंश धर्मशाला में

Jeewan Aadhar Editor Desk

फतेहाबाद के विद्यार्थी हिन्दी में बेहतर जबकि गणित में फिसड्डी

कृष्ण बेदी के खिलाफ बार एसोसिएशन ने भेजा कानूनी नोटिस