हिसार

मिर्जापुर गांव में सांसद वत्स के कोष से पानी का टैंकर भेजा

हिसार,
राज्यसभा सांसद जनरल डी.पी.वत्स ने अपने सांसद निधि कोष से मिर्जापुर ग्राम पंचायत को पांच हजार लीटर पानी का टैंकर भेंट किया है। याद रहे गांव में पिछले दिनों आयोजित विजय दिवस कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रुप में सांसद वत्स के आगमन पर ग्रामीणों ने उनसे पानी की समस्या बताते हुए पानी के टैंकर की मांग की थी। आज सांसद ने गांव में टैंकर पहुंचा दिया। इस अवसर पर ग्राम पंचायत मिर्जापुर के सरपंच राजवीर सिंह, ब्राह्मण सभा के पूर्व प्रधान जयप्रकाश कौशिक, लै. हवासिंह, वैलफेयर सोसायटी के उपप्रधान विष्णुदत्त कौशिक के अलावा अन्य कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सभी ने सांसद डी.पी.वत्स का आभार प्रकट किया।

Related posts

पर्यावरण की सुन्दरता के लिए हम सबको अपने आसपास पौधे लगाने चाहिए : अखिल गर्ग

Jeewan Aadhar Editor Desk

झूक गया बिजली निगम, निलंबित कार्मचारियों को किया बहाल

Jeewan Aadhar Editor Desk

एक्सटेंशन लेक्चरर्स ने मांगों को लेकर काले बिल्ले लगाकर रोष जताया