हिसार

पार्षद कविता केडिय़ा कोरोना महामारी से बचाव के लिए वितरित होम्योपैथिक दवाईयां

हिसार,
नगर निगम के वार्ड नंबर 2 की पार्षद कविता केडिय़ा व पूर्व पार्षद गायत्री केडिय़ा द्वारा कोरोना महामारी से बचाव के लिए निशुल्क होम्योपैथिक दवाईयों का वितरण किया जा रहा है। इसी के तहत पार्षद कविता केडिय़ा ने आज सिरसा रोड स्थित माई फिट ब्रेन साइकलोजिकल क्लीनिक में कार्यरत स्टाफ सदस्यों को उनके परिवार के लिए दवाईयों का वितरण किया।
इस दौरान पार्षद कविता केडिय़ा ने कहा कि कोरोना महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों की पालना करनी चाहिए। इनका पालना कर न केवल हम अपने आपको अपितु दूसरों को भी बीमारी से बचाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि कोरोना से बचाव के लिए हमें अपने शरीर की इम्यूनिटी को बढ़ाने चाहिए। उन्होंने कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार कोरोना महामारी से लोगों को बचाने के लिए हरसंभव प्रयास कर रही हैं और उसके सकारात्मक परिणाम भी सामने आए हैं। इस दौरान जयदयाल महत्ता ने पार्षद कविता केडिय़ा द्वारा किए जा रहे सामाजिक कार्य के लिए उनको फेस शील्ड पहना कर सम्मानित किया।

Related posts

जनवादी लेखक संघ की पुलवामा शहीदों व किसान आंदोलन को समर्पित की काव्य गोष्ठी

Jeewan Aadhar Editor Desk

नगर निगम की 54 गाडिय़ां बनेंगी जन जागरूकता का माध्यम

आदमपुर : फेसबुक पर सुसाइड नोट डाल स्कूल संचालक लापता