भिवानी

हरियाणा शिक्षा बोर्ड में ऐसे होगा 11वीं कक्षा में एडमिशन

भिवानी,
हरियाणा शिक्षा बोर्ड का 10वीं कक्षा का रिजल्ट आ गया है। अब 11वीं कक्षा में एडमिशन कोरोना कॉल के दौरान ऑनलाइन होंगे। इसके लिए विद्यार्थियों को संबंधित स्कूल के प्रिंसिपल के मोबाइल पर वाॅट्सएप के जरिए अपने डकोमेंट्स भेजने होंगे। साथ ही लिखना होगा कि वह किस स्ट्रीम में एडमिशन लेना चाहता है। संदेश आते ही संबंधित डकोमेंट्स को चेक कर विद्यार्थी का एडमिशन कर दिया जाएगा। कोरोना कॉल में किसी तरह की एडमिशन फीस भी नहीं ली जाएगी। मोबाइल से ही एडमिशन कन्फर्म होने का संदेश स्टूडेंट्स को भेजा जाएगा।

सबसे बड़ी दिक्कत अब साइंस के स्टूडेंट्स को होगी, क्योंकि बिना लैब के पढ़ाई करने में दिक्कत आड़े आ सकती है, लेकिन शिक्षा विभाग इसके लिए योजना बना रहा है, ताकि किसी की पढ़ाई बाधित न हो। मौलिक शिक्षा विभाग के निदेशक प्रदीप कुमार ने बताया कि अब 11वीं कक्षा में विद्यार्थियों के एडमिशन ऑनलाइन होंगे। प्रिंसिपल के वाॅट्सएप नंबर पर कोई भी विद्यार्थी डकोमेंटस भेजकर एडमिशन के लिए एप्लाई कर सकता है। ऑनलाइन पढ़ाए जाने वाले विषय ही सिलेबस में शामिल किए जाएंगे।

Related posts

जींद का कार्तिक बना दसवीं का टॉपर, अपना रिजल्ट देखने के लिए यहां क्लिक करे

हरियाणा शिक्षा बोर्ड भिवानी का 12वीं कक्षा का परिणाम जारी, यहां क्लिक करके देखें अपना रिजल्ट

Jeewan Aadhar Editor Desk

8 जून को आयेगा 10वीं का रिजल्ट, नहीं होगा विज्ञान का पेपर