हिसार

हिसार रोडवेज जीएम और उनके पिता सहित 12 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब से शनिवार देर रात और रविवार देर शाम आई रिपोर्ट में रोडवेज महाप्रबंधक व उनके पिता के अलावा प्रोफेसर कॉलोनी के पांच सदस्यों सहित 12 कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। संक्रमित मरीजों में एक केस रेवाड़ी का है। इसलिए उसकी गिनती जिले में नहीं की जाएगी। इसी के साथ अग्रोहा निवासी संक्रमित नर्स स्टाफ के कांटेक्ट से उसके परिवार के तीन लोग भी संक्रमित मिले हैं। अब जिले में संक्रमित मरीजों का आंकड़ा 443 से बढ़कर 455 पर जा पहुंचा है।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
प्रोफेसर कॉलोनी निवासी संक्रमित व्यक्ति के कांटेक्ट से उसकी पत्नी और बेटा-बेटी सहित पांच सदस्य कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। अग्रोहा खंड गांव निवासी 49 वर्षीय व्यक्ति व एक युवक नर्स स्टाफ के संपर्क में आने से संक्रमित मिले हैं। न्यू ऋषि नगर निवासी 50 वर्षीय व्यक्ति संक्रमित युवक के संपर्क में आने के बाद पॉजिटिव मिला है। लितानी गांव के नजदीकी खेड़ा मंदिर एरिया का 30 वर्षीय युवक कुछ दिन पहले ही अंबाला से लौटा था। शहर के खजांचियान बाजार निवासी 21 वर्षीय युवक संक्रमित के कांटेक्ट से पॉजिटिव मिला है। विकास नगर का 21 वर्षीय युवक संपर्क में आने से संक्रमित हुआ। मुल्तानी चौक निवासी 45 वर्षीय महिला संक्रमित युवक के कांटेक्ट से पॉजिटिव मिली है।

Related posts

सीसवाल में बच्चों को नशा न करने बारे समझाया

23 अगस्त 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

फाइलों का निपटान 25 दिसंबर तक पूर्णत: ई-ऑफिस प्रणाली के माध्यम से ही किया जाए : डीसी