स्कूल न्यूज

छा गया शांति निकेतन स्कूल : कला संकाय का केशव शर्मा बना टाॅपर

आदमपुर,
सी.बी.एस.ई. का कक्षा 12वीं का परीक्षा परिणाम घोषित होते ही शांति निकेतन पब्लिक स्कूल में खुशी की लहर दौड़ गई। विद्यालय प्रिंसीपल राजेन्द्र ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत-प्रतिशत रहा। अनाज मंडी निवासी केशव शर्मा पुत्र ईश्वर शर्मा मंगलहारा ने 96.2 प्रतिशत अंको के साथ स्कूल टॉप किया।

ये रहे स्कूल के टॉपर—
विज्ञान संकाय
प्रथम – सचिन राज पुत्र शकुंतला एवं राममूर्ति 94.4 प्रतिशत
द्वितीय – प्रियंका नूनिया पुत्री सुमन देवी एवं पूनम चंद 93.4 प्रतिशत
तृतीय – श्रेयांश जैन पुत्र वर्षा एंव सूर्यकांत जैन 93 प्रतिशत

वाणिज्य संकाय
प्रथम – उर्मिला पुत्री कृष्णा एवं संजय 94 प्रतिशत
द्वितीय – मोनू पुत्री कलावती एवं रामस्वरुप 92.6 प्रतिशत
तृतीय – समीना पुत्री कलावती एवं सुग्रीव 83.8 प्रतिशत
प्रिंस बंसल पुत्र बिंदु देवी एवं अशोक कुमार 83.8 प्रतिशत

कला संकाय
प्रथम – केशव शर्मा पुत्र मीरा देवी और ईश्वर कुमार 96.2 प्रतिशत
द्वितीय – अदिती पुत्री कैलाश देवी एवं मंजीत सिंह 95.8 प्रतिशत
नैंसी पुत्री कल्पना देवी एवं मक्खल लाल 95.8 प्रतिशत
तृतीय – अंशुल पुत्री बिंदिया एवं मनोज कुमार 93.8 प्रतिशत

चैयरमैन पपेन्द्र ज्याणी, वाईस चैयरमैन डा. युद्धवीर बैनिवाल, सुनीता ज्याणी और अनिरुद्ध ज्याणी एवं तमन्ना बिश्नोई तथा सभी अध्यापकगण ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा वर्ष भर की मेहनत का सुखद परिणाम देखकर सभी अध्यापकों को बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि 12वीं की परीक्षा में अच्छे अंक प्राप्त करके ही विद्यार्थी अपनी आगामी परीक्षाओं पर ध्यान केन्द्रित कर सकते हैं और अपने उज्ज्वल भविष्य की ओर कदम बढ़ाते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।

Related posts

मदर्स प्राइड कॉन्वेंट स्कूल : विद्यार्थियों ने फिर किया आदमपुर में टॉप

वित्तीय साक्षरता कार्यशाला में विद्यार्थियों ने जाना बचत का महत्व

CBSE बोर्ड परीक्षाओं की डेटशीट 31 दिसंबर को होगी जारी

Jeewan Aadhar Editor Desk