देश

सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली सतलोक आश्रम के प्रमुख संत रामपाल को जमानत

नई दिल्ली,
सुप्रीम कोर्ट ने सतलोक आश्रम के प्रमुख संत रामपाल को बड़ा झटका देते हुए पैरोल की मांग वाली अर्जी खारिज कर दी है। संत रामपाल ने नतनी की शादी में शामिल होने के लिए पैरोल मांगी थी। जिसे खारिज कर दिया गया है। बता दें कि रामपाल की नतनी की शादी कल होनी है।

रामपाल पर हरियाणा में कई मामले चल रहे हैं। 18 नवंबर 2014 को बरवाला के सतलोक आश्रम के आगे रामपाल समर्थकों और पुलिसकर्मियों के बीच टकराव हो गया था। रामपाल ने महिला अनुयायियों और बच्चों को ढाल बनाकर गेट के आगे बैठा दिया था, ताकि पुलिस कार्रवाई न कर सके।

आश्रम खाली कराने के दौरान पुलिस को पांच महिलाओं और एक बच्चे का शव मिला था। इस पर बरवाला थाना पुलिस ने 19 नवंबर 2014 को हत्या के दो मुकदमे दर्ज किए थे। इस मामले में रामपाल जेल में है।

Related posts

सत्ता, सेक्स और खूनी सियासत का भंवर

मेरा बेटा शहीद हो गया, लेकिन अपने बच्चों को सेना में भेजना बंद ना करें: औरंगजेब के पिता

नॉलेज : पेट्रोल और डीज़ल के दाम कम क्यों नहीं हो रहे?