फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
फतेहाबाद जिले के बड़ोपल गांव में आज एक दर्दनाक हादसा हो गया। टाटा-एस और वैगनार कार के बीच टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक कार में आग लग गई। देखते ही देखते कार का चालक उसकी चपेट में आ गया और उसकी जिंदा जलने से मौत हो गई। वहीं दूसरी गाड़ी के चालक को भी गंभीर चोटें आई, जिसे फतेहाबाद के नागरिक अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
इस बारे जानकारी देते हुए डीएसपी अजैब सिंह ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि गांव बड़ोपल के समीप दो गाड़ियां दुर्घटनाग्रसत हो गई और एक गाड़ी में आग लग गई है। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची तो वैगनार कार जिसमें आग लगी थी, उसमें बैठे व्यक्ति की जलने के कारण मौत हो चुकी थी।
बताया जा रहा है कि कार में गैस किट लगी हुई थी। दुर्घटना के बाद किट ने आग पकड़ ली और पूरी कार जलकर राख हो गई। फिलहाल पुलिस और सीएफएल की टीम मौके पर पहुंच मामले की गहनता से छानबीन कर रही हैं।