91.2 प्रतिशत अंक के साथ नैंसी रही स्कूल टाॅपर
आदमपुर,
सी.बी.एस.ई. का कक्षा 10वीं का परीक्षा परिणाम आज घोषित किया गया। कक्षा 12वीं की तरह ही इस परीक्षा में भी विद्यार्थियों ने अपने हुनर का परचम लहराया। विद्यालय प्रिंसीपल राजेन्द्र ने बताया कि स्कूल का परिणाम शत—प्रतिशत रहा।
प्रथम – नैंसी पुत्री मधु रानी एवं राजकुमार 91.2 प्रतिशत।
द्वितीय – चंचल पुत्री मीना देवी एवं सुभाष चन्द्र 90.4 प्रतिशत।
अनीशा पुत्री शकुंतला एवं रमेश कुमार 90.4 प्रतिशत।
तृतीय – चांदनी पुत्री मंजू बाला एवं अनिल कुमार 90.2 प्रतिशत।
चेयरमैन पपेन्द्र ज्याणी, वाईस चेयरमैन डा. युद्धवीर बैनिवाल, सुनीता ज्याणी, अनिरुद्ध ज्याणी, तमन्ना बिश्नोई तथा सभी अध्यापकगण ने सभी विद्यार्थियों और अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा वर्ष भर की मेहनत का सुखद परिणाम देखकर सभी अध्यापकों को बहुत प्रसन्नता हुई। उन्होंने कहा कि कोविड19 महामारी के कठिन दौर में भी सभी विद्यार्थियों ने अपना साहस बरकरार रखा और शानदार परीक्षा परिणाम से सभी को गौरवान्वित किया है। इस परीक्षा के बाद ही विज्ञान, वाणिज्य और कला संकाय का अपनी रुचि के अनुरुप विद्यार्थी चयन करते हैं। उन्होंने सभी विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी।