हिसार

निगम अधिकारियों पर अदृश्य शक्ति का दबाव, नहीं हटवा पा रहे कब्जे व अतिक्रमण : महला

हिसार,
नगर निगम कार्यालय के बाहर कड़ी धूप व उमस भरे मौसम में सांझा मोर्चा के अध्यक्ष अनिल महला का धरना 18वें कार्यदिवस को भी जारी रहा। इस दौरान अनेक शहरवासियों ने उनके समर्थन में आकर उनकी मांगों को जायज बताया।
धरने पर अनिल महला ने कहा कि अपने को ईमानदार बताने वाले नगर निगम के अधिकारी कहीं एक जगह पर भी अपनी ईमानदारी व दबंगता साबित करके दिखाए। ईमानदारी व दबंगता का ढिंढोरा पीटने से आदमी ईमानदार व दबंग नहीं बनता बल्कि इसके लिए कार्य करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि निगम के अधिकारी स्पष्ट करे कि आखिर उन पर ऐसी कौन सी अदृश्य शक्ति का दबाव है, जिसके चलते वे न तो अपनी ही जमीन से अवैध कब्जे हटा सकते और न ही अतिक्रमण हटवा पा रहे हैं। उन्होंने कहा कि निगम अधिकारियों को अपनी ही जमीन से अतिक्रमण हटवाने में ढील नहीं बरतनी चाहिए ताकि उनकी जनता में छवि बनी रहे लेकिन भ्रष्टाचार के बोझ तले दबे अधिकारियों को अपनी छवि की जरा सी भी फिक्र नहीं है।
अनिल महला ने कहा कि उन्होंने गत दिनों निगम अधिकारियों के खिलाफ एसपी को शिकायत दी थी, जिस पर आज उन्हें बताया गया कि शिकायत क्रमांक 3150पीयू है और संबंधित थाने में कार्यवाही के लिए भेज दी है। इसके अलावा मंडल आयुक्त विनय कुमार को मेल भेजकर सेक्टरों के लाखों रुपए के सफाई घोटाले की विजीलेंस से जांच की मांग की है जिसमे नगर निगम सीएसआई से मिलकर सरकारी खजाने के अलावा सेक्टरवासियो को भी लूटने का कार्य किया गया है क्योंकि शर्तों के अनुरूप कार्य हो ही नहीं रहे। इसी के चलते नगर निगम कार्यालय हिसार का सबसे भ्रष्ट कार्यालय बन चुका है।
अनिल महला के समर्थन में आज धरने पर नरेंद्र, सुजीत कुमार, प्रवीन कुमार, मनोज जांगड़ा, कृष्ण कुमार, होशियार सिंह, रामकिशोर आदि पहुंचे और उनकी मांगों का समर्थन किया।

Related posts

रिटायर्ड बुजुर्गों की समस्याओं की ओर सरकार का कोई ध्यान नहीं: बादल

अब एग्जिस्टिंग सूची में शामिल स्कूलों के विद्यार्थियों का भी होगा इनरोलमेंट

भारतीय जीवन बीमा निगम हिसार शाखा-2 कर्मचारी यूनियन के वार्षिक चुनाव सम्पन्न

Jeewan Aadhar Editor Desk