हिसार

दिनदहाड़े 5,92,000 रुपए की लूट, लूट के बाद आरोपी हिसार की तरफ फरार

सिवानी,
सिवानी में नेशनल हाईवे नंबर 52 पर दो बाइक सवार युवकों ने रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक भगवानदास व सुपरवाइजर सुभाष से 5 लाख 92 हजार रुपये की दिनदहाड़े लूट कर ली। दोनों युवक हिसार की तरफ फरार हो गए।घटना की जानकारी मिलने के बाद डीएसपी सुरेश कुमार थाना प्रभारी रणवीर सिंह पुलिस पार्टी सहित मौके पर पहुंच चुके हैं और जांच शुरू कर दी है।

आज मंगलवार को जब रिलायंस पेट्रोल पंप के मालिक भगवानदास व सुपरवाइजर सुभाष चंद्र केनरा बैंक बड़वा में पेट्रोल पंप की राशि जमा करवाने जा रहे थे तो पीछे से आए दो बाइक सवार युवकों ने पहले गाड़ी के आगे बाइक खड़ा करके गाड़ी को रुकवाया और फिर हवाई फायर कर के पिस्टल की नोक से शीशा तोड़कर 5,92,000 रुपए लूटकर हिसार की ओर फरार हो गए।

पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को भी खंगालने में जुटी हुई है। वहीं प्राथमिक जांच में सामने आया है कि लुटेरों को कैश लेकर जाने की जानकारी पहले से ही थी। योजनाबद्ध तरीके से ही वारदात को अंजाम दिया गया है। पुलिस को वारदात में किसी अपने या कर्मचारी के होने का शक भी है। पुलिस मामले की हर एंगेल से जांच कर रही है।

Related posts

8 मई 2018 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

GSTविरोध : 27 से 29 तक रहेगा बाजार बंद

शहर का सामान न खरीदेंगे और न बेचेंगे, 3 गांवों के किसानों ने की बैठक