हिसार

आदमपुर में कोरोना से पहली और जिले में आठवीं मौत

आदमपुर,
हिसार में कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है। कोरोना से मौत का आंकड़ा आठ तक पहुंच गया है। मंगलवार को अग्रोहा मेडिकल कॉलेज में उपचार के दौरान आदमपुर के व्यक्ति ने दम तोड़ दिया है।

जवाहर नगर में रहने वाला मृतक व्यक्ति कोरोना के अलावा भी अन्य गंभीर बिमारियों से ग्रस्त था। मौत के बाद नगर निगम हिसार को सूचना स्वास्थ्य विभाग को दे दी गई है। नगर निगम द्वारा मृतक का अंतिम संस्कार किया जाएगा। हिसार में इससे पहले सात कोरोना मरीज दम तोड़ चुके हैं।

कोरोना पॉजिटिव की मौत के समाचार से आदमपुर में शोक की लहर फैल गई। मृतक आदमपुर का फेमस लेडिज टेलर रहा है। उनके निधन पर आदमपुर की समाजसेवी, धार्मिक व राजनीतिक संस्थाओं ने शोक प्रकट करते हुए प्रभूश्री से दिवंगत आत्मा को अपने चरणों में स्थान देने की प्रार्थना की।

Related posts

दिव्यांगों के उत्थान में भारत विकास परिषद के कार्य प्रशंसनीय-दुष्यंत चौटाला

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोरोना के दौरान आई चुनौतियों को यह विश्वविद्यालय अवसर के रूप में ले रहा विश्वविद्यालय : कुलपति

आदमपुर विधानसभा में 15 हजार परिवारों को जोड़ने पर निकली आम आदमी पार्टी