फतेहाबाद

अब आम नागरिक ई-सचिवालय पोर्टल से समय लेकर कर सकेगा किसी भी मंत्री से वीसी : उपायुक्त डॉ. बांगड़

मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने ई-सचिवालय पोर्टल का किया शुभारंभ, कोविड-19 को जहन में रखते हुए सरकार ने ऑनलाइन सेवाओं पर किया फोकस, आमजन को सुविधा देने के लिए लांच किया ई-सचिवालय पोर्टल

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा आम नागरिकों की सुविधा को जहन में रखते हुए कोरोना के संक्रमण से बचाने के लिए ई-सचिवालय पोर्टल की शुरुआत की गई है। इस पोर्टल के माध्यम से आम नागरिक सरकार के किसी भी मंत्री व अधिकारी से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग से बातचीत करने के लिए समय ले सकेगा। इससे कोई भी व्यक्ति घर बैठे सचिवालय का काम भी करवा पाएगा।
उन्होंने बताया कि गत दिवस प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने स्वयं चंडीगढ में ई-सचिवालय पोर्टल का शुभारंभ किया। प्रदेश सरकार ने सुशासन का संकल्प में एक नए अध्याय को जोड़ा गया है, इस अध्याय में ई-सचिवालय को शामिल किया गया है। इससे सभी सचिवालयों को एक साथ जोड़ा गया है। इससे पहले सरकार ई-गवर्नेंस के माध्यम से लोगों को ऑनलाइन प्रणाली से सुविधाएं देने का काम कर रही है। अब कोविड-19 के कारण ई-सचिवालय पोर्टल जैसी तकनीकी की आवश्यकता महसूस की गई। इस तकनीकी से लोग अपने स्थान पर बैठे ही हर कार्य कर सकते है। जो व्यक्ति सचिवालय में पहुंचते है, उनका समय, उर्जा और पैसा खर्च करना पड़ता है। इन तमाम विषयों को देखते हुए ई-सचिवालय की परिकल्पना की गई है, इससे नागरिकों के समय व धन की बचत होगी।
उपायुक्त ने बताया कि सरकार द्वारा किए गए अथक प्रयासों के सकारात्मक परिणाम मिलेंगे। अब सचिवालय में किसी से भी मिलने के लिए ऑनलाइन प्रणाली से ई-सचिवालय पर आवेदन करना होगा और संभवत: 24 घंटे में ही ऑनलाइन प्रणाली से जवाब मिल जाएगा। ग्रामीण क्षेत्रों में ई-गवर्नेंस के माध्यम से लोगों को सुविधाओं का लाभ दिया जा रहा है। इसके लिए 6 हजार अटल सेवा केन्द्र स्थापित किए जा चुके है और शहरी क्षेत्र में 115 सरल और अंतोदय केन्द्र खोले जा चुके है। इस आनलाइॅन प्रणाली से हर वर्ग को जोडऩा है, इतना ही नहीं उद्योगों को भी इससे जोड़ा जा रहा है और शिक्षा विभाग भी ऑनलाइन प्रणाली से विद्यार्थियों को शिक्षा दे रहा है। उन्होंने बताया कि मजदूरों, किसानों और कर्मचारियों के लिए भी ऑनलाइन सेवाएं शुरु की है।
उपायुक्त ने कहा कि ई-सचिवालय से लोगों को घर बैठे आलाधिकारियों व जनप्रतिनिधियों से वीसी के जरिए अपनी समस्या और बात रखने का मौका मिलेगा। इस ई-सचिवालय पोर्टल पर आवेदन करने के लिए सरलहरियाणा डॉट जीओवी डॉट आईएन वेबसाईट को खोलना होगा और ई-सचिवालय के लिंक पर सीटिजन कार्नर पर जाकर या फिर वीसी मीटिंग के लिए आवेदन कर सकते है। इसमें आवेदक को पूरी ब्यौरा देना होगा और बातचीत करने का उदेश्य भी अंकित करना होगा। इस सुविधा से आमजन को फायदा होगा।

Related posts

एसपी ने किया सब्जी मंडी का निरीक्षण

जिला स्तरीय ऑनलाइन न्यूजपेपर क्राफ्ट व फैंसी ड्रैस प्रतियोगिता का परिणाम घोषित

एडीसी समवर्तक सिंह ने सडक़ सुरक्षा एवं सुरक्षित स्कूल वाहन पॉलिसी बैठक की समीक्षा की