फतेहाबाद

जाखल की मास्टर कॉलोनी को कंटेनमेंट व बफर जोन मुक्त

जाखल,
स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट अनुसार निर्धारित अवधि में कोई कोरोना के फैलाव प्रभाव संबंधी मामला सामने नहीं आने पर उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने जाखल की मास्टर कॉलोनी को कंटेनमेंट जोन से मुक्त किया है तथा साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त किया है। उल्लेखनीय है कि जाखल की मास्टर कॉलोनी में कोरोना पॉजिटिव मामला सामने आने पर प्रशासन द्वारा प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन बनाया था, स्वास्थ्य विभाग की गाइडलाइन अनुसार निर्धारित अवधि पूरी होने पर प्रभावित क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन मुक्त घोषित कर दिया है। इस क्षेत्र के कंटेनमेंट मुक्त होने के साथ ही प्रभावित क्षेत्रों के साथ लगते क्षेत्र को भी बफर जोन मुक्त कर दिया है। उक्त क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं के दृष्टिगत अभी एक मेडिकल टीम की तैनाती रहेगी। यह टीम 14 दिन तक यहां तैनात रहेगी और इस दौरान होने वाली स्वास्थ्य गतिविधियों की रिपोर्ट देगी। स्वास्थ्य विभाग की यह टीम इंफ्लयुंजा व बीमारी आदि मरीजों का इलाज करेगी। प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि जिस प्रकार से निर्धारित 28 दिन की अवधि में उन्होंने पुलिस व स्वास्थ्य विभाग की टीम का सहयोग दिया है, उसी प्रकार आगे भी कोविड-19 से बचाव के लिए जारी प्रशासनिक हिदायतों की अनुपालना व सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर रखें।

Related posts

भतीजों ने चाचा को पीटा, ट्रैक्टर को लगाई आग

Jeewan Aadhar Editor Desk

रोडवेज कर्मचारियों पर पुलिस ने किया बल प्रयोग, 2 कर्मचारियों को आई गंभीर चोट

Jeewan Aadhar Editor Desk

24 साल का श्रवण कई जिंदगियों में जहर घोलने की फिराक में गिरफ्तार

Jeewan Aadhar Editor Desk