फतेहाबाद

CM फ्लाइंग ने तहसील कार्यालय में दी दबिश, खंगाला रिकॉर्ड

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
प्रदेश में उजागर हुए रजिस्ट्री घोटाले की आंच फतेहाबाद तक पहुंच गई है। आज सीएम फ्लाइंग की टीम ने फतेहाबाद में तहसील कार्यालय में दबिश दी और रिकॉर्ड खंगाला। सीएम उड़नदस्ता की टीम जैसे ही तहसील कार्यलय पंहुची वहां हडकंप मच गया।

टीम में शामिल सदस्यों ने यहां लॉकडाऊन के दौरान हुई रजिस्ट्रियों की डिटेल खंगाली। टीम अब इस रिकॉर्ड की पूरी गहनता से जांच करेगी। जानकारी के अनुसार एसआई राजेश कुमार के नेतृत्व में टीम आज तहसील कार्यालय में पहुंची। इस दौरान लॉकडाऊन के बाद से अब तक हुई रजिस्ट्रियों की डिटेल मांगी। यहां मौजूद कर्मचारी के अनुसार करीब 100 के आसपास रजिस्ट्री का रिकॉर्ड दिया गया है।

गौरतलब है कि प्रदेश सरकार को आशंका है कि लॉक डाऊन के दौरान प्रदेश में बड़े स्तर पर रजिस्ट्रियों में हेरफेर की गई है। इसको लेकर बीते दिनों सरकार ने प्रदेश में हरप्रकार की रजिस्ट्री डीड ट्रांसफर पर रोक लगा दी थी। अब प्रदेश भर में सीएम फ्लाइंग छापेमारी कार्रवाई करके रिकॉर्ड खंगाल रही है।

Related posts

गल्ले से चोरी करता युवक दबोचा, धुनाई

Jeewan Aadhar Editor Desk

सीएमजीजीए व डीडीपीओ ने किया अटल किसान-मजदूर कैंटीन का निरीक्षण

Jeewan Aadhar Editor Desk

…और लव स्टोरी का हो गया दुखद अंत