फतेहाबाद

उपायुक्त ने लोगों से की घर पर सोशल डिस्टेंस के साथ त्योहार मनाने की अपील

ईद उल अजहा पर डीसी ने दिए जिला में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के निर्देश

फतेहाबाद,
उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने मुस्लिम समुदाय के नागरिकों से भी अपील की है कि वे आपसी प्यार, प्रेम व भाईचारे के साथ मिलकर घर पर ही ईद अल अजहा/बकरी-ईद के त्योहार को मनाएं। इस दौरान नागरिक एक-दूसरे से सोशल डिस्टेंसिंग यानी 6 फीट (2 गज की दूरी) बनाकर रखें और मास्क का प्रयोग अवश्य करें। उपायुक्त ने कहा कि सभी धार्मिक त्योहारों पर नागरिकों द्वारा आपसी भाईचारा, प्यार-प्रेम व सार्वजनिक सौहार्द व शांति बनाए रखना बहुत जरूरी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा धार्मिक स्थलों के संबंध में मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) के अनुपालन में उपायुक्त डॉ. नरहरि सिंह बांगड़ ने संबंधित विभाग को जिला में कानून और व्यवस्था, शांति, सद्भाव बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक सावधानी बरतें को कहा है। उन्होंने कहा कि इसके अलावा संबंधित विभाग को गृह मंत्रालय भारत सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर जारी गाइडलाइन व राष्ट्रीय दिशा निर्देशों की पालना सुनिश्चित करनी होगी। उन्होंने संबंधित विभाग के अधिकारियों से यह भी कहा कि सोशल मीडिया पर किसी भी आपत्तिजनक सामग्री के प्रचलन/अपलोड पर सख्त सतर्कता बरती जाएं, जो ईद-उल-अजहा/बकरी-ईद के अवसर पर सार्वजनिक सद्भाव और शांति को भंग कर सकती है। सोशल मीडिया पर ऐसी किसी भी आपत्तिजनक सामग्री को रोकने/हटाने के बारे में त्वरित और सख्त कार्रवाई की जाएं।

Related posts

फतेहाबाद के उपचाराधीन तीन कोरोना संक्रमित बुजुर्गों ने तोड़ा दम

Jeewan Aadhar Editor Desk

इलेक्ट्रो होम्योपैथिक पद्धति में चर्म रोग का स्थाई व संपूर्ण इलाज संभव : डा. सुभाष

Jeewan Aadhar Editor Desk

जन स्वास्थ्य व लोक संपर्क विभाग के अधिकारियों ने गांव खैरातीखेड़ा का किया दौरा