फतेहाबाद

चार माह के बिजली बिल माफ करे सरकार : रेखा शाक्य

फतेहाबाद,
समाजसेविका रेखा शाक्य ने सरकार से मांग की है कि चार ​माह के बिजली बिल माफ किये जाएं।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी के चलते सभी के काम पुर्णतया बंद है। लोगो को अपने परिवार का गुजारा चलाना भी मुशिकल हो रहा है, इसलिये चार महीने के बिजली बिल माफ किये जाने चाहिए परेशानी से जूझ रही प्रदेश की जनता को कुछ राहत मिल सके। रेखा शाक्य ने कहा कि उन्होंने किसानो के कर्जे माफी के लिये पहले भी आवाज उठाई थी और अब पुनः सरकार से मांग करती है कि किसानों के कर्जे व गरीबों व मध्यवर्ग के तथा किराये आदि पर रह रहे लोगों के बिजली बिल पूरे माफ करें।

Related posts

जगमग योजना से फैल गया कई घरों में अंधेरा

मोबाइल शोरुम में घुसे चोर..लेकिन भागना पड़ा महज लेपटॉप लेकर

चले थे सस्ता जहर बेचने, पहुंच गए पुलिस की गिरफ्त में

Jeewan Aadhar Editor Desk