आदमपुर (अग्रवाल)
आदमपुर रेलवे स्टेशन के पास की गली में डिमेज हुई सीवर लाइन को ठीक करवाने में राज्यसभा सांसद डा.सुभाष चंद्रा ने पहल की है। मामला संज्ञान में आने के बाद उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी ली।
जानकारी लेने के बाद उन्होंने रेलमंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर समस्या का जल्द समाधान करवाने के लिए रेलवे मंडल बिकानेर को जरूरी निर्देश देने का आग्रह किया है। सांसद डा.सुभाष चंद्रा ने रेलमंत्री से कहा है कि इस सीवर लाइन के डिमेज होने के कारण यहां रहने वाली और रेलवे स्टेशन पर आने वाली आम जनता को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए इस लाइन को जल्द ठीक करवाना बेहद जरूरी है।
बता दें, करीब 4 माह से मेन बाजार के पीछे वाली सड़क की सीवर लाइन क्षतिग्रस्त हो जाने के बाद पब्लिक हेल्थ विभाग ने क्षेत्र के 50 मकानों के गिरने की आशंका जताते हुए इस गली पर बेरिकेट लगाकर बंद कर रखा है। यह सीवर लाइन रेलवे की जमीन पर बिछी है। विभाग ने इसे पुन: बिछाने के लिए रेलवे मंडल बिकानेर से अनुमति 18 मई 2020 से मांग रखी है, लेकिन अभी तक रेलवे द्वारा अनुमति प्रदान नहीं की गई है। समाजसेवी संजय सोनी ने इस बारे में सभी नेताओं को ट्वीट करके मदद मांगी थी।
इससे पहले स्थानीय विधायक कुलदीप बिश्नोई ने भी रेल मंत्री को पत्र लिखकर समस्या के समाधान करने की गुहार लगाई थी। अब राज्यसभा सांसद डा.सुभाष चंद्रा द्वारा इस पर संज्ञान लिए जाने से आमजन में आश जगी है कि रेलवे अब जल्द अनुमति देगा और उनकी समस्या का स्थायी हल हो जायेगा।