हिसार

मुख्यमंत्री ने उकलाना क्षेत्र में करोड़ों के विकास कार्यों की मंजूरी दी : गोयल

पूर्व चेयरमैन ने करोड़ों के विकास करवाने व अग्रोहा में कॉलेज की सौगात देने पर जताया मुख्यमंत्री का आभार

उकलाना मंडी, (ईश्वर धर्रा)।
हरियाणा वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के पूर्व चेयरमैन श्रीनिवास गोयल ने रविवार को उकलाना मे भाजपा वर्करों की एक अनौपचारिक बैठक को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने उकलाना विधानसभा में करोड़ों के विकास कार्यों की सौगात दी है। इसके तहत उकलाना के मुगलपुरा में राजकीय कॉलेज, सुरेवाला गांव में आईटीआई एवं सुरेवाला चौक से लेकर सनियाना तक लाइट के साथ सड़क का नवीनीकरण चौड़ीकरण एवं गांव में सड़क, सीवर लाइन, गांव कुन्दनपुरा मदनपुर व गांव किराड़ा में जल घर निर्माण इत्यादि के लिए विकास कार्य के लिए करोड़ों की ग्रांट मुख्यमंत्री द्वारा दी गई थी। भाजपा द्वारा अनेक कार्यों के लिए एस्टीमेट डिमांडे भी भेजी गई थी, जिनमें गांव पाबड़ा व अग्रोहा में महिला कॉलेज की मांग थी।श्री गोयल ने बताया कि मुख्यमंत्री द्वारा अब 9 कॉलेजों की घोषणा की गई है जिसमें हमारा अग्रोहा राजकीय कॉलेज भी शामिल है। मुख्यमंत्री ने कॉलेजों की घोषणा रक्षाबंधन पर बेटी को उपहार के रूप में भेंट की है जिसमें अग्रोहा कॉलेज भी शामिल है। गांव पाबड़ा में भी कॉलेज के लिए जमीन उपलब्ध है। इस कार्य के लिए प्रत्येक भाजपा कार्यकर्ता मुख्यमंत्री हरियाणा सरकार का आभार प्रकट करता है।
इस मौके पर रामफल नैन, संदीप धमीजा, संदीप गोयल, राममिलन शर्मा, मांगेराम मदनपुरा, डॉ. मांगेराम, रामकैलाश कड़वासरा, हरपाल पातर सहित अनेक भाजपा कार्यकर्ता शामिल रहे।

Related posts

सांसद वत्स सहित अनेक ने जताया कृष्ण शर्मा के निधन पर शोक

Jeewan Aadhar Editor Desk

बालाजी भक्त मेले में बाबा को लगेगा 71 सवामणियों का भोग

Jeewan Aadhar Editor Desk

कोविड-19 : जिला का रिकवरी रेट 96 प्रतिशत के पार : डीसी

Jeewan Aadhar Editor Desk