हिसार

रमेश शर्मा बने पीडब्ल्यूडी यूनियन के ब्रांच प्रधान

हिसार,
हरियाणा गवर्नमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिक वर्कर्स यूनियन रजि. नं. 41 संबंधित हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ का चुनाव प्रांतीय उपप्रधान एवं चुनाव पर्यवेक्षक सज्जन कुमार शर्मा की अध्यक्षता में करवाया गया। इसमें सर्वसम्मति से रमेश कुमार शर्मा को ब्रांच प्रधान, मनजीत कुमार को ब्रांच सचिव, सुनील कुमार भुकल को ब्रांच कोषाध्यक्ष तथा बलवान सिंह कालीरावणा को ब्रांच चेयरमैन चुना गया। चुने गए पदाधिकारियों को सज्जन कुमार शर्मा ने पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। चुनाव में जिला उपप्रधान ईश्वर सिंह पूनिया, प्रांतीय प्रधान शिव कुमार परासर, जिला कोषाध्यक्ष राजकुमार पुनिया, राज्य संगठन सचिव शेर सिंह यादव ने भाग लिया। कर्मचारियों को सम्बोधित करते हुए प्रांतीय प्रधान शिव कुमार परासर व प्रांतीय उपप्रधान सज्जन कुमार शर्मा ने सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के बारे में चर्चा की और आंदोलन की रणनीति तय की। इस दौरान इन्द्रराज शर्मा, जयप्रकाश शर्मा, मनजीत सिहाग, रवि, रामकेश शर्मा आदि ने चुनाव में हिस्सा लिया।

Related posts

अधिकारियों ने 15 दिन के अंदर सेक्टर 33 की समस्याओं का समाधान करने का दिया आश्वासन : नैन

मिशन चहक : महाराजा अग्रसेन भवन में आयोजित तीसरे शिविर में 280 महिलाओं ने लिया हिस्सा

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में मनाया गया रक्तदान उत्सव, रक्तदान के लिए लगी भीड़