हिसार

सरकार की घोषणा के बावजूद नहीं खरीदा गया बाजरा : गर्ग

हिसार,
हरियाणा प्रदेश व्यापार मंडल के अध्यक्ष व अखिल भारतीय व्यापार मंडल के राष्ट्रीय महासचिव बजरंग गर्ग ने कहा है कि सरकार की घोषणा के अनुसार 1 अक्तूबर से सभी मंडियों में धान व बाजरे की सरकारी खरीद शुरू होनी थी, मगर सरकारी अधिकारियों द्वारा धान व बाजरे की खरीद ना करके किसान व आढ़तियों को परेशान करने में लगी हुई है। तीन दिन से किसान मंडियों में धक्के खा रहे हैं।

एक बयान में बजरंग दास गर्ग ने कहा कि सरकारी अधिकारी फसल की रजिस्ट्रेशन ना कराने व ऑनलाइन सिस्टम में कमी आना बता कर किसानों को तंग करने में लगे हुए हैं परंतु सरकार ने गांव में किसानों को फसल की रजिस्ट्रेशन कराने की सही जानकारी देनी चाहिए थी, जो सरकारी अधिकारियों ने नहीं दी। उन्होंने कहा कि बड़े अफसोस की बात है कि किसानों को अपनी फसल बेचने के लिए आईडी प्रूफ, बैंक खाता, पोर्टल रजिस्ट्रेशन आदि कई प्रकार के कागज जमा कराने के बावजूद भी किसानों की फसल सरकारी एजेंसियां खरीद नहीं रही है, जो किसानों के साथ भद्दा मजाक है। उन्होंने कहा कि सरकार एक तरफ किसानों की फसल का एक-एक दाना खरीदने की घोषणा कर रही है, दूसरी तरफ किसानों की फसल को सरकारी एजेंसियां खरीद नहीं कर रही है, जबकि सरकारी अधिकारी सही किसानों की फसल ना खरीद करके अपने चहेतों की फसल की खरीद बैक डोर से करके मोटा रुपये अनाज खरीद में कमाना चाहते हैं।

उन्होंने सरकार को चेतावनी दी कि यदि बाजरा व धान की सरकारी खरीद नहीं की गई तो व्यापार मंडल किसानों के साथ मिलकर प्रदेश में आंदोलन करते हुए सड़कों पर उतर आएगा। बड़े अफसोस की बात है कि जो किसान देश का अन्नदाता है और व्यापारी जो रीड की हड्डी है वह दोनों वर्ग आज अफसरशाही के कारण बेहद दुखी है और आंदोलन करने पर मजबूर है।

जीवन आधार पत्रिका यानि एक जगह सभी जानकारी..व्यक्तिगत विकास के साथ—साथ पारिवारिक सुरक्षा गारंटी और मासिक आमदनी और नौकरी भी..अधिक जानकारी के लिए यहां क्लिक करे।

Related posts

खंड विकास कार्यालय में चोरी

मत घबराओ, सरकारी हिदायतो का पालन करके कोरोना को हराइए

हिसार जिले में तीसरे स्थान पर रहने वाली भारत स्कूल की लाडो अंजलि को मिली स्कूटी