हिसार

अपराजित लोहान ने किया हिसार जिला का नाम रोशन, यूपीएससी परीक्षा में पाया 174 वां रैंक

हिसार,
मूलरूप से नारनौंद निवासी एवं हाल में हिसार के सेक्टर 14 में रहने वाले अपराजित लोहान ने यूपीएससी 2019 की परीक्षा में ऑल इंडिया में 174वां रैंक हासिल कर जिले का राम रोशन किया है। अपराजित लोहान ने यह कामयाबी महज 23 साल की उम्र में प्राप्त की है और उसने यह सफलता अपने पहले ही प्रयास में हासिल की है। अपराजित ने 12वीं कक्षा गांव तलवंडीराणा स्थित सेंट फ्रांसिस जेवियर स्कूल से की और उसके बाद आईआईटी मुम्बई से बीटैक की।

अपराजित के पिता सुरेश लोहान पेशे से वकील हैं और मॉं कमला लोहान गृहिणी हैं। उनकी बहन डा. अपराजिता लोहान पेशे से डॉक्टर हैं। अपराजित लोहान रोडवेज कर्मचारी नेता राजपाल नैन के भांजे हैं। अपराजित लोहान की इस सफलता से परिवार में खुशी की लहर है। सुबह जैसे ही परीक्षा परिणाम घोषित हुआ पूरा परिवार खुशी से झूम उठा और अपराजित व उसके परिजनों को बधाई देने वालों का तांता लग गया। अपराजित लोहान का कहना है कि बचपन से ही सपना था कि कुछ कर दिखाऊं। यूपीएससी की परीक्षा के लिए उसने दिनरात पढ़ाई की।

Related posts

पुष्कर दत्त के काव्य संग्रह ‘पुष्कर के उद्गार’ का विमोचन

7 जून 2019 को हिसार में होने वाले मुख्य कार्यक्रम

Jeewan Aadhar Editor Desk

बुजुर्ग सम्मान गंगा यात्रा हिसार से रवाना