हिसार

कोविड 19 संकट में सावन कृपाल रूहानी मिशन गरीब और जरूरतमंदों तक पहुंचा रहा खाद्य सामग्री

हिसार,
कॉविड 19 के संकट की इस घड़ी में मिर्जापुर रोड स्थित सावन कृपाल रूहानी मिशन की हिसार शाखा गरीब व जरूरतमंद लोगों को प्रतिदिन आवश्यक खाद्य सामग्री और लंगर का वितरण करने में दिन-रात लगी हुई है। पूजनीय संत राजिन्दर सिंह महाराज की दया मेहर से सावन कृपाल रूहानी मिशन की शाखा ने स्थानीय जिला प्रशासन से अनुमति लेकर इस कार्य को शुरू कर दिया। सावन कृपाल रूहानी मिशन हरियाणा जोन के इंचार्ज केएल गुलाटी एवं शाखा के मीडिया प्रभारी महेंद्र चुघ ने बताया कि प्रतिदिन संस्था गरीब व जरूरतमंद लोगों को खाद्य सामग्री और अन्य आवश्यक सामग्री तथा लंगर का वितरण कर रही है। इसके अलावा सावन कृपाल रूहानी मिशन द्वारा देशभर के प्रमुख शहरों और अन्य राज्यों में लगभग 300 सेंटरों के माध्यम से अपने स्थानीय जिला प्रशासन की अनुमति से हजारों गरीब व जरूरतमंद परिवारों को प्रतिदिन खाद्य सामग्री, अन्य आवश्यक सामग्री और लंगर का वितरण किया जा रहा है। उन्होने बताया कि संत राजिन्दर सिंह महाराज के सान्निध्य में कार्यरत सावन कृपाल रूहानी मिशन प्राकृतिक आपदाओं के समय मानव सेवा के कल्याण के लिए हमेशा तत्पर है।

Related posts

बनभौरी धाम ट्रस्ट ने 175 जरूरतमंदों को दिया एक सप्ताह का राशन

एचएयू में विभिन्न कोर्सों में दाखिले के लिए 5282 विद्यार्थियों ने दी प्रवेश परीक्षा

Jeewan Aadhar Editor Desk

हरे चारे के साथ-साथ आमदनी बढ़ाने में भी सहायक ज्वार की फसल : केपी सिंह