पानीपत

नशे के टीके लगाकर गौवंश के बांधे मुंह—पैर, भूख—प्यास से 6 गायों की मौत

पानीपत,
गांव कारद में मुंह और पैर बंधे होने के कारण 6 गायों की मौत हो गई और एक दर्जन के करीब गायों को हालात खराब हो गई। गांव के स्टेडियम मे करीब 20 गौवंशों के पैर और मुंह बांध कर रखा गया था जिसमे से 6 गौवंशों ने दम तोड़ दिया।

गौरक्षा दल मीडिया प्रभारी अजय ने बताया गुप्त सूचना मिली की कारद गांव के स्टेडियम में करीब 20 गौवंशों के मुंह और पैर बांध कर रखा हुआ है। मौके पर पहुंच कर गौवंशों के पैर और मुंह खोल कर डाक्टरों के साथ उपचार किया गया। करीब 6 गौवंशों ने दम तोड़ दिया था और बाकि गौवंशो को उपचार कर बचा लिया गया। गौवंशों की नशे के टीके और भूख व पानी ना मिलने के कारण उनकी मौत हुई ।

गोरक्षकों ने गोतस्करी की आशंका जताई। गोभक्तों ने पुलिस को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

Related posts

दूध के मात्र 1500 रुपए न चुका पाने पर झगड़ा, महिला की गई जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

बोरो के नीेचे दबा मिला राहुल का शव

भाई—बहन के पवित्र रिश्ते को किया कलंकित, बहन ने की आत्महत्या की कोशिश