पानीपत

नशे के टीके लगाकर गौवंश के बांधे मुंह—पैर, भूख—प्यास से 6 गायों की मौत

पानीपत,
गांव कारद में मुंह और पैर बंधे होने के कारण 6 गायों की मौत हो गई और एक दर्जन के करीब गायों को हालात खराब हो गई। गांव के स्टेडियम मे करीब 20 गौवंशों के पैर और मुंह बांध कर रखा गया था जिसमे से 6 गौवंशों ने दम तोड़ दिया।

गौरक्षा दल मीडिया प्रभारी अजय ने बताया गुप्त सूचना मिली की कारद गांव के स्टेडियम में करीब 20 गौवंशों के मुंह और पैर बांध कर रखा हुआ है। मौके पर पहुंच कर गौवंशों के पैर और मुंह खोल कर डाक्टरों के साथ उपचार किया गया। करीब 6 गौवंशों ने दम तोड़ दिया था और बाकि गौवंशो को उपचार कर बचा लिया गया। गौवंशों की नशे के टीके और भूख व पानी ना मिलने के कारण उनकी मौत हुई ।

गोरक्षकों ने गोतस्करी की आशंका जताई। गोभक्तों ने पुलिस को शिकायत देकर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की मांग की।

Related posts

बच्चों के झगड़े ने ले ली एक जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

सामाजिक बंधन से हारकर देवर—भाभी ने दी जान

Jeewan Aadhar Editor Desk

GST : 920 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़ा होने की आशंका

Jeewan Aadhar Editor Desk