अग्रोहा,
अग्रोहा धाम में बने कोविड सेंटर से दो कोरोना संक्रमित हवालाती कमरे की खिड़की तोड़ शनिवार को सुरक्षा कर्मियों को चकमा दे फरार हो गए। दोनों संक्रमितों के फरार हो जाने से स्वास्थ्य विभाग सहित पुलिस के हाथ-पांव फूल गए। सूचना मिलने पर जिला हिसार डीएसपी संजय कुमार, अग्रोहा थाना प्रभारी गुरमीत सिंह व जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौके पर जायजा लेने पहुंचे।
सिरसा के गांव मल्लेका निवासी संदीप व कैरीवाला निवासी हैप्पी को पुलिस द्वारा एनडीपीएस मामले में गिरफ्तार किया गया था। दोनों हवालातियों को कोर्ट द्वारा दो अगस्त को हिसार के सेंट्रल जेल में भेजा गया था, जहां दोनों के सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे। पांच अगस्त को दोनों हवालाती कोरोना संक्रमित पाए जाने पर अग्रोहा धाम में बने कोविड सेंटर में क्वारंटीन के लिए भेज दिया गया था। दोनों संक्रमित हवालातियों पर नजर रखने के लिए चार पुलिसकर्मी तैनात थे। शनिवार सुबह करीब चार बजे दोनों आरोपी कमरे के बाहर पहरा दे रही गारद को चकमा देकर लकड़ी की फट्टी से बनी खिड़की को आसानी से तोड़कर फरार हो गए।
अग्रोहा थाना प्रभारी गुरमीत सिंह ने बताया गारद में तैनात पुलिसकर्मियों के बयान पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस दोनों संक्रमितों की तलाश में जुटी है। जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।