फतेहाबाद

बीच रोड पर एक युवती को 2 लड़कियों ने जमकर पीटा

फतेहाबाद (साहिल रुखाया)
शहर के बिघड़ रोड पर दो लड़कियां ने एक युवती को बेरहमी से पीटा। दोनों लड़कियां युवती को क्यों पीट रही हैं इसका अभी तक पता नहीं चल पाया है। लेकिन उनकी बातचीत से लगता है कि इनकी आपस में कोई पुरानी रंजिश है। वहीं पीड़ित युवती की ओर से भी इसकी कोई शिकायत पुलिस को नहीं दी गई है। पीट रही युवतियों के साथ कुछ लड़के भी दिखाई दे रहे हैं।

इस प्रकरण का कुछ लोगों ने वीडियो भी बना लिया और सोशल मीडिया में वायरल कर कर दिया। वीडियो में देखा जा सकता है कि आसपास के लोग युवतियों को रोकने की भी कोशिश करते हैं लेकिन वो दोनों उनकी एक नहीं सुनती और पीड़िता को बालों से घसीटते हुए जमीन पर पटक देती है।

उसके बाद उसे एक बाद एक कई थप्पड़ रसीद किए जाते हैं। इतना ही नहीं एक लड़की तो उसे पीटने के लिए एक लकड़ी का डंडा भी ले आती है।
जब इस मामले में DSP दलजीत बैनीवाल से बात की गई तो उन्होंने कहा मीडिया के माध्यम से मामला संज्ञान में आया है। फिलहाल पुलिस के पास मामले में कोई शिकायत नहीं मिली है। DSP ने कहा की किसी भी पक्ष से शिकायत मिलती है तो मामले की जांच की जाएगी और सख़्त कार्यवाही की जाएगी।

Related posts

कोरोना वायरस को लेकर पुलिस व आम लोग बरतें पूरी ऐहतियात : एसपी

Jeewan Aadhar Editor Desk

पंचायत कार्यालय में छलके जाम, वीडियो वायरल—अधिकारी बोले,’जांच करवा कर करके कार्रवाई’

आढ़ती ने की अन्नदाता किसान से गेंहू में ‘लूट’