हिसार

हिसार : बैंक मैनेजर, मारुति कंपनी का ऑपरेटर,गर्भवती महिला सहित 23 मिले कोरोना पॉजिटिव, 16 मरीज है under age 40

हिसार,
एनआरसीई और अग्रोहा लैब के अलावा आरटीपीसीआर एंटीजन टेस्ट किट से जांच से सोमवार को आई रिपोर्ट में पीडब्ल्यूडी विभाग के सेक्शन ऑफिसर, आईसीआई बैंक मैनेजर, कोटक महिंद्रा के डिप्टी मैनेजर सहित 23 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। संक्रमितों में मारुति सुजुकी कंपनी ऑपरेटर, जिला अस्पताल के एमओ के दो बेटे, आईसीआईसीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर सहित सात माह की गर्भवती की रिपोर्ट भी कोरोना पॉजिटिव आई है।

संक्रमित मरीजों की हिस्ट्री
आईडीएसपी इंचार्ज डॉ. जया गोयल के अनुसार मलेरिया विभाग में कोविड ड्यूटी में नियुक्त रहे मेडिकल ऑफिसर से उनकी 35 वर्षीय पत्नी, 13 व 10 साल के 2 बेटे भी संक्रमित हुए हैं। नलवा स्थित धर्मशाला के पास 23 वर्षीय युवक संक्रमित मिला। यह 7 अगस्त को गुरुग्राम से लौटा था जोकि वहां मारूति सुजूकी कंपनी में ऑपरेटर है।

बरवाला के वार्ड 8 में 24 वर्षीय गर्भवती, नारनौंद के कौथ खुर्द में 72 वर्षीय दिल रोगी, जीजेयू के ओल्ड कैंपस में 14 वर्षीय लड़का, आजाद नगर की गली नंबर चार में अजीतपुरा से लौटे 57 वर्षीय रिटायर्ड कर्मी, डिफेंस काॅलोनी स्थित आईसीआईसीआई बैंक के 38 वर्षीय मैनेजर वासी सेक्टर-14, रेलवे स्टेशन के पास मोतीपुरा में 32 वर्षीय मजदूर, ऋषि नगर में बहादुरगढ़ से लौटा 23 वर्षीय युवक, पीडब्ल्यूडी में 50 वर्षीय सेक्शन ऑफिसर वासी डीसी काॅलोनी, सेक्टर-15 में 56 वर्षीय महिला, मिलगेट में 50 फुट गली में टीसी लिमिटेड कंपनी में कार्यरत 35 वर्षीय व्यक्ति, अर्बन एस्टेट टू में दिल्ली से लौटे 51 वर्षीय मय्यड़ एचपी कॉटन मिल में मैनेजर, हांसी के उत्तम नगर में 37 वर्षीय दुकानदार, हांसी की दुर्गा काॅलोनी में 43 वर्षीय केमिस्ट, पीएलए स्थित कोटक महेंद्रा में 27 वर्षीय डिप्टी मैनेजर वासी सेक्टर-15, सनसिटी मॉल के पीछे शांति विहार में 58 वर्षीय ट्रांसपोर्ट व्यवसायी, इसके 24 व 33 वर्षीय पुत्र सहित पति से संक्रमित 28 वर्षीय विवाहिता, मय्यड़ के सरकारी स्कूल वासी रेड स्क्वेयर मार्केट स्थित आईसीआईसीआई बैंक के ब्रांच हेड से संक्रमित 37 वर्षीय रिलेशनशिप मैनेजर के अलावा आउट ऑफ डिस्ट्रिक्ट 9 केस मिले हैं।

Related posts

अनुबंधित कर्मचारियों के बकाया वेतन का भुगतान नहीं हुआ तो आंदोलन होगा तेज : यूनियन

आदमपुर : स्कूल वैन की इंतजार कर रही छात्रा को ले बाइक पर ले गया युवक, बेसुद हालत में छोड़ा घर

Jeewan Aadhar Editor Desk

CM आज करेंगे अग्रोहा कॉलेज का उद्घाटन, इसी सत्र से एडमिशन शुरु—जानें कुल सीट

Jeewan Aadhar Editor Desk