हिसार

हिसार : एडीजे, एडवोकेट, डिप्टी मैनेजर, तबला वादक सहित 12 मिले कोरोना पॉजिटिव

हिसार,
मंगलवार काे शहर के एक्सिस बैंक में डिप्टी मैनेजर, तबला वादक, पटेल नगर के एक ही परिवार के चार सदस्य समेत कुल 12 लाेग काेराेना पाॅजिटिव पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की टीम ने पाॅजिटिव लाेगाें की ट्रेवल हिस्ट्री भी जुटाई है। इसके अलावा आसपास क्षेत्र में सैंपलिंग भी की। इसके अलावा सेक्टर 14 में आए देहरादून कोर्ट के एडीजे और एक एडवोकेट भी कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इनकी संख्या जिले से बाहर रखी गई है।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार हिसार के जवाहर नगर का रहने वाला 30 वर्षीय युवक, जाे एक बैंक में डिप्टी मैनेजर (सेल्स) है, अग्रवाल काॅलाेनी का रहने वाला 33 वर्षीय दुकानदार, बरवाला की पासा काॅलाेनी का 58 वर्षीय बुजुर्ग, लाजपत नगर का रहने वाला 30 वर्षीय टेबल टेनिस प्लेयर, जाे वाराणसी से 5 जुलाई काे दिल्ली पहुंचा था, पटेल नगर की पचास वर्षीय महिला, इसी परिवार की 26 वर्षीय महिला, 27 वर्षीय व्यक्ति, तीन साल की बेटी, हांसी की 61 साल की महिला, सुदामा नगर का 54 वर्षीय अधेड़ पेंटर, मुल्तानी चाैक का पचास वर्षीय अधेड़, विद्युत नगर की पचास वर्षीय महिला काेराेना पाॅजिटिव पाए गए हैं।

Related posts

राजगुरु मार्केट में बिल्डिंग में लगी आग, लाखों का नुकसान

Jeewan Aadhar Editor Desk

कृषि क्षेत्र में नैनो यूरिया का प्रयोग एक क्रांतिकारी कदम : प्रोफेसर बीआर कांबोज

हांसी एसपी की अनोखी पहल, युवा वर्ग को खेलों से जोड़कर नशे पर लगाम लगाएगी पुलिस

Jeewan Aadhar Editor Desk