हिसार

मोहम्मदपुर रोही के युवक की मौत, पत्नी—बेटी घायल

फतेहाबाद,
बड़ाेपल गांव के पास कुत्ते काे बचाने के प्रयास में बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई, जिसके कारण बाइक सवार किसान की माैत हाे गई जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हाे गए। घायलाें का प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया गया।

मोहम्मदपुर रोही गांव से किसान 25 वर्षीय विक्रम मंगलवार सुबह करीब सात बजे बाइक पर सवार हाेकर अपनी पत्नी व बेटी के साथ बडाेपल गांव के लिए जा रहा था। बताया कि बडाेपल गांव के पास पहुंचते ही सामने से कुत्ता आ गया।

कुत्ते काे बचाने के प्रयास में बाइक फिसलकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण माैके पर ही विक्रम की माैत हाे गई जबकि उसकी पत्नी पूनम और बेटी भी घायल हाे गई। मृतक पिताजी पहले ही बीमार रहते हैं, घर परिवार में अकेला कमाने वाले विक्रम के आस्मिक निधन से परिवार पर वज्रपात हुआ है। मामले की सूचना पाते ही पुलिस माैके पर पहुंची। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related posts

बेटी सम्मान समारोह 21 को लुदास में, एसडीएम अश्वीर नैन होंगे मुख्य अतिथि

Jeewan Aadhar Editor Desk

मुस्लिम समाज के साथ गौमाता ने की नमाज अता, ईद-उल-फितर पर मांगी अमन चैन की दुआ

पहले ही मैच में झारखंड की टीम ने दिल्ली को 11-1 से धोया