हिसार

मोहम्मदपुर रोही के युवक की मौत, पत्नी—बेटी घायल

फतेहाबाद,
बड़ाेपल गांव के पास कुत्ते काे बचाने के प्रयास में बाइक सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई, जिसके कारण बाइक सवार किसान की माैत हाे गई जबकि उसकी पत्नी और बेटी घायल हाे गए। घायलाें का प्राइवेट अस्पताल में उपचार कराया गया।

मोहम्मदपुर रोही गांव से किसान 25 वर्षीय विक्रम मंगलवार सुबह करीब सात बजे बाइक पर सवार हाेकर अपनी पत्नी व बेटी के साथ बडाेपल गांव के लिए जा रहा था। बताया कि बडाेपल गांव के पास पहुंचते ही सामने से कुत्ता आ गया।

कुत्ते काे बचाने के प्रयास में बाइक फिसलकर सड़क किनारे खड़े पेड़ से जा टकराई। जिसके कारण माैके पर ही विक्रम की माैत हाे गई जबकि उसकी पत्नी पूनम और बेटी भी घायल हाे गई। मृतक पिताजी पहले ही बीमार रहते हैं, घर परिवार में अकेला कमाने वाले विक्रम के आस्मिक निधन से परिवार पर वज्रपात हुआ है। मामले की सूचना पाते ही पुलिस माैके पर पहुंची। शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

Related posts

पति ने ईंट मारकर पत्नी की हत्या की, पुलिस पहुंची मौके पर

Jeewan Aadhar Editor Desk

आदमपुर में बैकुंठ धाम देगा मोक्ष वाहन की सुविधा

आदमपुर : नीरज चोपड़ा के गोल्ड मेडल जीतने पर पंजाबी समाज ने बांटी मिठाई VIDEO

Jeewan Aadhar Editor Desk