बिजनेस

सोने में गिरावट का सिलसिला जारी, 50 हजार से नीचे आया वायदा बाजार में

नई दिल्ली,
सोने की कीमतों में गिरावट का सिलसिला सोमवार से ही जारी है। बुधवार को वायदा बाजार में सोना करीब 2374 रुपये टूट गया। इसके साथी सोना अपनी ऐतिहासिक उंचाई से करीब 6,636 रुपये टूटा और 50 हजार से नीचे पहुंच गया।

बुधवार को भारतीय वायदा बाजार में सोने में जबरदस्त गिरावट आई है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में गिरावट का असर भारतीय बाजार पर भी पड़ा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 5 फीसदी तक टूटा है।

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोना लगातार तीसरे दिन टूटा। एमसीएक्स पर गोल्ड फ्यूचर अक्टूबर कारोबार 2374 रुपये टूटकर 49,955 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंच गया। मंगलवार को सोना 51,929 रुपये पर बंद हुआ था। कारोबार के दौरान गोल्ड फ्यूचर अधिकतम 51650 रुपये प्रति 10 ग्राम तक पहुंचा। इस तरह ऐतिहासिक ऊंचाई 56,191 से सोना करीब 6,636 रुपये तक टूट गया। यह आल टाइम हाई स्तर शुक्रवार को ही मिला था।

हाजिर बाजार में सोना
हालांकि हाजिर बाजार में सोने का रेट अभी ऊंचाई पर बना हुआ है। इंडिया बुलियन ऐंड ज्वैलर्स एसोसिएशन के अनुसार, बुधवार के लिए 24 कैरेट 999 गोल्ड सोने का रेट 53,951 रुपये प्रति 10 ग्राम है। इसी तरह चांदी का रेट 71999 रुपये प्रति किलो है।

चांदी में भी भारी गिरावट
इसी तरह सितंबर का सिल्वर फ्यूचर कारोबार भी 4,647 रुपये की भारी गिरावट के साथ 62,287 रुपये पर पहुंच गया। कारोबार के दौरान यह 64,257 की ऊंचाई तक पहुंचा।

अंतराष्ट्रीय बाजार में सोने में गिरावट जारी है। हाजिर बाजार में सोना तीन हफ्ते के निचले स्तर के करीब 1,872.19 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया, जबकि अमेरिका गोल्ड वायदा टूटकर 1900 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गया। इसी तरह चांदी भी टूटकर 24.11 डॉलर प्रति औंस तक पहुंच गई।

क्यों गिर रहे सोना-चांदी
अमेरिका में दूसरे राहत पैकेज की उम्मीद, डॉलर में मजबूती और बेहतर आर्थिक आंकड़ों की वजह से सोने में गिरावट आने लगी। इसके अलावा रूस में कोरोना वायरस के टीका बन जाने की खबर भी आई है। असल में जब अर्थव्यवस्था में बेहतरी के संकेत मिलते हैं तो लोग शेयर बाजार या अन्य निवेश विकल्प की ओर भागने लगते हैं।

Related posts

SBI कारोबारियों के लिए लेकर आया 10 लाख से 100 करोड़ तक की लोन स्कीम

ATM में लिमिट से ज्यादा बार निकाला कैश, तो देना पड़ेगा GST

कम पूंजी लागत के 5 बड़ी कमाई के काम, केंद्र सरकार करेगी मदद